whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

किसी के उजड़े घर, किसी ने दिया करोड़ों का दान, कैलिफोर्निया की आग से 'हॉलीवुड' का हाल बेहाल

Los Angeles Wildfire: कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी आग की वजह से इस वक्त पूरा LA शहर बर्बाद हो चुका है। इस आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन आग बुझने का नाम ही नहीं ले रही है और बढ़ती तेज हवा की वजह से बढ़ रही है।
03:40 PM Jan 14, 2025 IST | Nancy Tomar
किसी के उजड़े घर  किसी ने दिया करोड़ों का दान  कैलिफोर्निया की आग से  हॉलीवुड  का हाल बेहाल
Los Angeles Wildfire

Los Angeles Wildfire: अमेरिका का कैलिफोर्निया इस वक्त आग की तपिश में जल रहा है। चारों और आग का ऐसा ज्वालामुखी धधक रहा है, जिसमें ना सिर्फ जंगल बल्कि लॉस एंजिल्स जैसा शहर तबाह हो गया है। कुदरत के इस कहर के आगे इंसान बेबस हो गया है और लगातार आग बढ़ती जा रही है। इस आग ने सब कुछ अपने आगोश में ले लिया है और अब इसका सीधा असर 'हॉलीवुड' सिनेमा पर भी दिखाई दे रहा है।

Advertisement

आग से धधक रहा लॉस एंजिल्स 

कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी आग से हॉलीवुड की कई नामचीन हस्तियों के बंगले तबाह हो गए हैं। अब इस आग का सीधा असर ऑस्कर 2025 पर भी देखा जा रहा है। दरअसल, खबर है कि 97वें अकादमी पुरस्कार के लिए नॉमिनेशन की अनाउंसमेंट को एक हफ्ते के लिए पोस्टपोन कर दिया गया है। बीते दिन यानी मंडे तो एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने बताया कि अब 97वें अकादमी पुरस्कार के लिए नॉमिनेशन का ऐलान 23 जनवरी को होगा।

Advertisement

97वें अकादमी पुरस्कार के लिए नॉमिनेशन टला

इस बारे में जानकारी देते हुए अकादमी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बिल क्रेमर और अकादमी के अध्यक्ष जेनेट यांग ने एक संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा कि लॉस एंजिल्स की आग की वजह से बहुत भारी नुकसान हुआ है और हम सभी इससे बेहद दुखी हैं। अकादमी ने हमेशा ही फिल्म इंडस्ट्री को एक साथ रखने की शक्ति दिखाई है। हम परेशानियों का सामना करते हुए एक साथ रहने के लिए तैयार हैं।

Advertisement

नेटफ्लिक्स-SAG ने की मदद

लॉस एंजिल्स में लगी आग की की वजह से शहर का भारी नुकसान हुआ है। ऐसे में नेटफ्लिक्स ने मदद का हाथ बढ़ाया है। नेटफ्लिक्स और कॉमकास्ट एनबीसीयूनिवर्सल ने आग पीड़ितों के लिए 10-10 मिलियन डॉलर देने का वादा किया है। इसके अलावा स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड (SAG) ने भी 1 मिलियन डॉलर देने की बात कही है।

बियॉन्से ने भी दिया दान

इतना ही नहीं बल्कि मशहूर सिंगर बियॉन्से ने भी आग पीड़ितों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। सिंगर ने 2.5 मिलियन डॉलर रुपये का फंड डोनेट किया है, जिससे पीड़ितों की मदद हो सके। गौरतलब है कि कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी आग की वजह से सब कुछ बर्बाद हो चुका है। हर कोई इस आग के बुझने के लिए दुआ कर रहा है। हालांकि, आग को बुझाने की कोशिश लगातार की जा रही है, लेकिन बढ़ती तेज हवा की वजह से ये आग बुझने का नाम ही नहीं ले रही है और बुरी तरह धधक रही है।

यह भी पढ़ें- फिनाले में Karan Veer Mehra के टॉप 5 रिवील, Rajat-Eisha ने उठाया सवाल

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो