Maidaan First Movie Review: अजय देवगन की मैदान का पहला रिव्यू आया सामने, क्लाइमेक्स में छिपा है सस्पेंस
Maidaan First Movie Review: अजय देवगन और प्रियामणि स्टारर फिल्म 'मैदान' (Maidaan) जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। मैदान 10 अप्रैल को रिलीज होगी। इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म में अजय देवगन सैय्यद अब्दुल रहीम का रोल निभाएंगे। मैदान के मेकर्स फिल्म को सितंबर 2023 में ही रिलीज करना चाहते थे, मगर फिर फिल्म की रिलीज को पोस्टपोन कर दिया गया और अब यह फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में एंट्री करेगी।
सेंसर बोर्ड ने दिखाई हरी झंडी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सेंसर बोर्ड को अजय देवगन की फिल्म मैदान काफी पसंद आई है। यही वजह है कि बोर्ड ने बिना कोई कैंची चलाए फिल्म को हरी झंडी दिखा दी है। फिल्म में अजय देवगन की परफॉर्मेंस शानदार है। खासकर फिल्म का क्लाइमेक्स जबरदस्त होगा। अजय देवगन की अगुवाई में भारतीय फुटबॉल टीम दो बार (1951 और 1962) एशियन गेम्स में जीत हासिल करेगी।
मैदान का पहला रिव्यू
अजय देवगन की फिल्म मैदान का पहला रिव्यू सामने आ चुका है। रियल बॉक्स ऑफिस ने मैदान का फर्स्ट रिव्यू शेयर करते हुए लिखा- CBFC की वेबसाइट पर मैदान देख ली है। अजय देवगन ने शानदार परफॉर्मेंस दी है। उनका किरदार काफी चुनौतीपूर्ण है। खासकर फिल्म का क्लाइमेक्स सबसे ज्यादा यूनीक और जबरदस्त है। इसी के साथ अजय देवगन की मैदान को 5 में से 4.5 स्टार मिले हैं और ट्वीट में इसे मास्टरपीस बताया गया है।
Done watching #Maidaan on the CBFC website. #AjayDevgn delivers an outstanding performance with a diverse and challenging character. Several smoking and football scenes go well with the context and the climax match is the best USP.
Rating: 4.5/5 ⭐
MASTERPIECE 👌 #MaidaanReview pic.twitter.com/Z5d9OriEBP
— Real Box office™ (@Real_Box_0ffice) April 4, 2024
अक्षय कुमार की फिल्म से होगी टक्कर
अजय देवगन की फिल्म मैदान का क्लैश अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां से होने जा रहा है। दोनों ही फिल्में 10 अप्रैल को ईद पर रिलीज होंगी। जहां अजय देवगन की मैदान सच्ची कहानी पर आधारित है, तो वहीं अक्षय और टाइगर की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां एक्शन थ्रिलर मूवी होने वाली है। अब देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ऑडियन्स का दिल जीतने में कामयाब होगी?