Malaika Arora की पिता के निधन पर पहली पोस्ट, आज यहां अंतिम संस्कार
Malaika Aroras Father Anil Mehta Death: मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल मेहता का अंतिम संस्कार आज सांताक्रूज के हिंदू श्मशान घाट में किया जाएगा। मुंबई के बांद्रा स्थित घर में बालकनी से कूदने के बाद उनकी मौत हो गई थी। अब 12 सितंबर को उनका अंतिम संस्कार होगा। परिवार ने इस कठिन समय में गोपनीयता बरतने का अनुरोध किया है। वहीं, फिल्म और उद्योग जगत की कई हस्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा पिता की मौत के बाद सदमे में हैं। 11 सितंबर को दुखद खबर आई थी। पुलिस के अनुसार अनिल मेहता ने बालकनी से कूदकर आत्महत्या की। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
यह भी पढ़ें: Malaika Arora को संभालने के लिए Arjun और Arbaaz आए साथ, एक छत के नीचे दिखे तीनों
वहीं, इंस्टाग्राम पर मलाइका अरोड़ा ने बेहद भावुक पोस्ट शेयर की है। मलाइका ने दुखद मोनोक्रोम नोट साझा किया है। जिसमें पिता की तस्वीर साझा कर लिखा है कि हमें अपने प्यारे पिता अनिल मेहता के निधन की जानकारी देने की घोषणा करते दुख हो रहा है। एक समर्पित दादा, सौम्य आत्मा, प्यारे पिता और हम सबके अच्छे दोस्त हमारे बीच नहीं रहे। उनके जाने के बाद वे सदमे में हैं।
हम लोग मीडिया और शुभचिंतकों से अनुरोध करते हैं कि गोपनीयता बनाए रखें। हम आपका पूरा सम्मान और समर्थन करते हैं। अंत में लिखा गया है। आभार के साथ जॉयस, अमृता, मलाइका, अरहान, अजान, शकील, रेयान, कैस्पर, डफी, एक्सल और बडी-अनिल कुलदीप मेहता
पुणे में थीं मलाइका अरोड़ा
बता दें कि अनिल मेहता के निधन के बाद सबसे पहले उनके एक्स हसबैंड अरबाज खान पहुंचे थे। ANI के मुताबिक जिस समय डेथ हुई, उस समय मलाइका पुणे में थीं। वहीं, मलाइका और अमृता को सांत्वना देने उनके घर डिजाइनर सब्यसाची, विक्रम फडनीस, सलमान खान, सोहेल खान, किम शर्मा, सलीम खान, अर्जुन कपूर, रितेश सिधवानी, नेहा धूपिया, सीमा सजदेह, अरहान खान, अंगद बेदी, सोफी चौधरी आदि सितारे पहुंचे।
यह भी पढ़ें: Malaika Arora के अलावा इन सेलेब्स ने भी बचपन में झेला पेरेंट्स के तलाक का दर्द, कोई मां तो कोई बाप से बिछड़ा