बॉलीवुड का फ्लॉप हीरो साउथ में निकला 'हीरा', Amitabh Bachchan को टक्कर देकर बना हाईएस्ट पेड एक्टर
Flop Actor Of Bollywood Who Became South Superstar: बॉलीवुड में हर अभिनेता के लिए सुपरस्टार बनना एक सपना होता है, लेकिन ये हर किसी के लिए पूरा करना आसान नहीं होता। बहुत से अभिनेता अपने पसंदीदा सितारों जैसे दिलीप कुमार, राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान को आदर्श मानते हैं, लेकिन वो उन्हीं की तरह लोकप्रियता और सफलता नहीं हासिल कर पाते। आज हम आपको एक ऐसे अभिनेता के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री से अपने करियर की शुरुआत की थी और फिर बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाई, लेकिन हिंदी सिनेमा में एक्टर कुछ खास कर नहीं पाया फिर बाद में उसने साउथ में ही अपना नाम रोशन किया।
चिरंजीवी ने किया था बेहतरीन डेब्यू
ये अभिनेता कोई और नहीं बल्कि साउथ के मेगास्टार चिरंजीवी हैं। चिरंजीवी ने शुरू में साउथ सिनेमा से शुरुआत की लेकिन फिर बॉलीवुड में शानदार अपना डेब्यू करने के बावजूद वो उम्मीद के मुताबिक सफलता नहीं हासिल कर पाए। बॉलीवुड में उनकी कोशिशें सफल नहीं हो पाईं, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और वापस साउथ सिनेमा में लौट गए। यहां उनका सितारा फिर से चमका और वो साउथ के सबसे बड़े सुपरस्टार बन गए।
साउथ में की एक से बढ़कर एक फिल्में
चिरंजीवी ने अपने करियर की शुरुआत नेगेटिव किरदारों से की थी, लेकिन उन्हें असली सक्सेस साल 1983 में फिल्म 'खैदी' से मिली। इस फिल्म ने उन्हें एक मेन हीरो के तौर पर स्थापित कर दिया। 80 और 90 के दशक में उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया, जिनमें 'पासिवाड़ी प्रणम', 'यमुदिकी मोगुडु', 'अट्टाकु यमुडु अम्मायिकी मोगुडु', 'जगदेका वीरुडु अथिलोका सुंदरि', 'गंग लीडर' और 'घराना मोगुडु' जैसी फिल्में शामिल हैं। इन फिल्मों ने उन्हें साउथ में पहचान दिलाई और उनके करियर को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया।
बॉलीवुड में साबित हुए फ्लॉप
लेकिन जब चिरंजीवी ने बॉलीवुड में कदम रखा, तो शुरुआत में उन्होंने हिट से शुरुआत की। उनकी फिल्म 'प्रतिबंध' हिट रही और चिरंजीवी को बॉलीवुड में अगला बड़ा सितारा माना गया। हालांकि इसके बाद उनकी दूसरी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास परफॉर्म नहीं किया, जिसमें 'आज का गूंडा राज' और 'द जेंटलमैन' शामिल थीं। इन फिल्मों की असफलता के बाद चिरंजीवी ने वापस साउथ सिनेमा का रुख किया और यहां से उनका करियर नई दिशा की तरफ बढ़ गया।
चिरंजीवी को साउथ इंडस्ट्री में जबरदस्त सफलता मिली और उन्होंने एक के बाद एक कई सुपरहिट फिल्में दीं। इसके साथ ही वो साउथ सिनेमा के सबसे महंगे और सबसे ज्यादा सैलरी वाले अभिनेता बन गए। साल 1992 में फिल्म 'आपदबंधावुडु' के लिए उन्हें 1.25 करोड़ रुपये मिले, जो उस वक्त भारत में किसी अभिनेता को मिलने वाली सबसे बड़ी फीस थी। इसके बाद उनकी फिल्म 'घराना मोगुडु' ने साउथ इंडियन सिनेमा में एक नया इतिहास रचा, क्योंकि ये फिल्म 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करने वाली पहली फिल्म बनी।
चिरंजीवी की नेट वर्थ
स्टॉक मार्केट लाइव की रिपोर्ट के मुताबिक चिरंजीवी की संपत्ति की बात करें तो उनकी नेट वर्थ लगभग 1650 करोड़ रुपये बताई जाती है। अब चिरंजीवी की अगली फिल्म 'विश्वाम्भरा' होगी, जो साल 2025 में रिलीज होने वाली है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: बेघर हुईं Aditi Mistry का शॉकिंग खुलासा, इस कंटेस्टेंट को बताया शो का विनर