Puspa 2 से Chhaava तक, 2025 से पहले रिलीज होंगी ये फिल्में, बॉक्स ऑफिस पर आएगा तूफान
Movies Release Before 2025: बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम अगेन' और कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल-भूलैया 3' जमकर नोट छाप रही है और टिकट खिड़की पर नोटों की खूब बारिश हो रही है। ये सिलसिला यहीं नहीं रुकेगा। जी हां, 2025 आने से पहले सिनेमाघरों में कई बड़ी फिल्मों की एंट्री होने वाली है। ऐसे में जाहिर है कि कोई ना कोई रिकॉर्ड तो टूटेगा ही।
2025 से पहले कौन-सी फिल्में होंगी रिलीज?
कंगुवा
साउथ सुपरस्टार सूर्या और बॉबी देओल की फिल्म 'कंगुवा' को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है और फिल्म को आज यानी 14 नवंबर को रिलीज किया जा रहा है। फिल्म को लेकर खूब कयास भी लगाए जा रहे हैं और उम्मीद है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त ओपनिंग कर सकती है। साथ ही फिल्म की कमाई से भी बेहद उम्मीदें हैं। देखने वाली बात होगी कि ये फिल्म कितनी कमाई करेगी और इसका ओपनिंग कलेक्शन क्या होगा।
द साबरमती रिपोर्ट
विक्रांत मैसी एक बार फिर से लोगों का दिल जीतने के लिए तैयार है। जी हां, एक्टर की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' के रिलीज होने में अब बस कुछ ही टाइम बचा है। विक्रांत की ये फिल्म 15 नवंबर को थिएटर्स में दस्तक देगी। ऐसे में देखा जाए तो 'कंगुवा और द साबरमती रिपोर्ट' की टक्कर होगी और ये टकराव किस पर भारी पड़ेगा अब ये तो आने वाले समय में ही पता लगेगा।
मेट्रो इन दिनों
आदित्य राय कपूर और सारा अली खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'मेट्री इन दिनों' भी इस लिस्ट में शामिल है। जी हां, इस फिल्म को 29 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर पहले से ही 'कंगुवा और द साबरमती रिपोर्ट' मौजूद होंगी, तो ऐसे में सारा की इस फिल्म पर इन दोनों फिल्मों के होने का असर पड़ सकता है।
पुष्पा 2
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2' को लेकर फैंस बेहद एक्साइटेड हैं और बेसब्री से फिल्म के रिलीज होने का वेट कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी धमाका कर सकती है और कई नए रिकॉर्ड बना सकती है।
छावा
इस लिस्ट में विक्की कौशल की अपकमिंग फिल्म 'छावा' का भी नाम है। जी हां, विक्की की इस फिल्म को 6 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर उतारा जाएगा। देखने वाली बात होगी कि ये फिल्म टिकट खिड़की पर कितनी कमाई करती है और इसकी ओपनिंग क्या रहेगी।
यह भी पढ़ें- Ajay Devgn ‘कॉप’ बनकर जब जनता के आए सामने, कैसा रहा फिल्मों का हाल?