whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Roadies XX: असम की जिमी कौन? जिनकी इमोशनल जर्नी से Rannvijay की आंखें हुईं नम

MTV Roadies XX: एमटीवी रोडीज में असम गुवाहाटी की जिमी पहुंची जिनकी इमोशनल स्टोरी ने चारों गैंग लीडर्स और रणविजय सिंह को इमोशनल कर दिया। आइए जानते हैं जिमी के बारे में...
09:44 AM Feb 03, 2025 IST | Jyoti Singh
roadies xx  असम की जिमी कौन  जिनकी इमोशनल जर्नी से rannvijay की आंखें हुईं नम
MTV Roadies XX. File Photo

MTV Roadies XX: एमटीवी पर आने वाला शो 'रोडीज डबल क्रॉस' इस वक्त दर्शकों का काफी मनोरंजन कर रहा है। शो के लेटेस्ट एपिसोड में असम की जिमी (Jimy) आईं जिन्हाेंने ऑडिशन में गैंग लीडर्स का दिल जीता और रोडी बनने की तरफ एक कदम बढ़ाया। इससे पहले उनकी इमाेशनल जर्नी सुनकर चारों गैंग लीडर्स काफी इमोशनल हो गए। वहीं रणविजय सिंह की आंखें भी नम हो गईं। आइए जानते हैं कि कौन हैं जिमी जिनकी जर्नी दर्शकों के दिल को छू गई है।

Advertisement

असम में पुलिस कॉन्स्टेबल हैं जिमी

रोडीज डबल क्रॉस में असम, गुवाहटी की जानबे उर्फ जिमी पहुंची जो पेशे से एक कॉप हैं। जैसे ही गैंग लीडर्स को पता चला कि जिमी पेशे से कॉप हैं तो एल्विश यादव थोड़ा डरे दिखे। इसके बाद प्रतियोगी ने अपने बारे में बताया। उन्होंने कहा कि वह पुलिस कॉन्स्टेबल हैं लेकिन बचपन से उन्हें म्यूजिक, गेमिंग, फुटबाॅल और राइडिंग करना पसंद है। हालांकि फाइनेंशियल इश्यू की वजह से वह अपने शौक को पूरा नहीं कर सकीं।

यह भी पढ़ें: Elvish Yadav ने Laughter Chefs में किया सिस्टम हैंग, 'राव साहब' की कुकिंग से डरे मन्नारा-अभिषेक

Advertisement

जिमी ने बताया कि वह पड़ोस के घर में ब्लैक एंड व्हाइट टीवी में रोडीज देखती थीं। इसके बाद से वह शो में आना चाहती थीं। जिमी ने बताया कि उनका सपना था कि वह फुटबॉल में इंडिया को रिप्रजेंट करें लेकिन पैसे नहीं होने की वजह से उन्हें पासपोर्ट नहीं मिला। वह नेशनल तक पहुंच जाती थीं लेकिन इंटरनेशनल तक नहीं जा पाती थीं।

Advertisement

पिता की मौत से टूट गई थीं जिमी

जिमी ने आगे बताया कि उन्होंने जब पुलिस में भर्ती होने के लिए इंटरव्यू दिया और क्वालीफाई कर लिया। था उस वक्त उनकी फैमिली काफी खुश थी। एक हफ्ते बाद ही उनके पिता की करंट लगने से मौत हो गई। जिस वक्त पिता की डेड बॉडी घर में आई थी तब उनका पुलिस वेरिफिकेशन था। जिमी ने बताया कि उनके लिए बहुत मुश्किल वक्त था जब उन्हें पिता को छोड़कर पुलिस वेरिफिकेशन के लिए जाना पड़ा था। उन्हें सब पुलिस में भर्ती होने पर बधाई दे रहे थे लेकिन उनके लिए वह मुश्किल वक्त था।

जिमी की इमोशनल जर्नी सुनकर रणविजय सिंह की आंखें नम हो गईं। वहीं चारों गैंग लीडर्स प्रिंस नरूला, एल्विश यादव, नेहा धूपिया और रिया चक्रवर्ती काफी इमोशनल हो गए। जिमी ने बताया कि यहीं से उनके सारे सपने पीछे छूट गए। घरवालों की जिम्मेदारी की वजह से उन्हें फूड स्टॉल तक चलाना पड़ा। बता दें कि जिमी की इमोशनल स्टोरी ने गैंग लीडर्स को रुलाया भी और अपनी बॉक्सिंग स्किल्स से जज को इम्प्रेस भी किया। इसके बाद उन्हें नेहा धूपिया की गैंग में शामिल होने का मौका मिला।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो