'इनका ताज छीनने आया था', Bigg Boss 17 के घर से बाहर आने के बाद बोले Munawar Faruqui
Munawar Faruqui, Bigg Boss 17 Winner: इंतजार खत्म हो गया है और 'बिग बॉस 17' को उसका विनर मिल गया है। जी हां, बिग बॉस के 17वें सीजन की ट्रॉफी मुनव्वर फारुकी ने अपने नाम कर ली है।
वहीं, अब शो के घर से बाहर आने के बाद मुनव्वर का लेटेस्ट इंटरव्यू भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं कि शो से बाहर आने के बाद मुनव्वर पहली बार क्या बोले?
यह भी पढ़ें- बॉक्स ऑफिस पर धीमी हुई Fighter की कमाई, फिर भी 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर गई फिल्म
मीडिया से मुखातिब हुए मुनव्वर
बिग बॉस 17 के घर से बाहर आते ही मुनव्वर फारुकी मीडिया से मुखातिब हुए। इस दौरान उन्होंने मीडिया के तमाम सवालों के जवाब दिए। अपने इंटरव्यू में मुनव्वर ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं और मेरे फैंस ने टनल तक बाहर निकालने में बहुत मदद की है और ये प्यार मैं बाहर आकर फील कर रहा हूं। थैंक्यू, इस तरह के फैंस नसीव वालों को मिलते हैं।
किसे श्रेय देने चाहेंगे?
इस सवाल पर बिग बॉस 17 के विनर बोले कि चीजों से गुजरना पड़ता है, मां की दुआएं हमेशा लगती हैं। ये सही जगह है ये कहने के लिए कि तू साथ ना मां, पर साथ तेरा साया था, कितना मशहूर और कितना ही कमाया था, वो तोड़ने आए थे मेरा मिट्टी का महल, लेकिन बेटा मुमताज का इनका ताज छीनने आया था। मैं जब अपने काम का क्रेडिट खुद को देता हूं, तो मैं अपने फेलियर को भी स्वीकार करता हूं। इसके आगे मुनव्वर ने कहा कि अंदर जो हो रहा था मेरे कर्म की वजह से हो रहा था। बाहर भी जो हो रहा है मेरे कर्म की वजह से हो रहा है।
अभिषेक और मनारा से दोस्ती रहेगी?
इस पर उन्होंने कहा कि हां बिल्कुल हमेशा रहेगी। अंदर बहुत सारे इमोशंस है, जिन्हें मैंने फील किया। रियल रिश्ते घर के बाहर भी रहते हैं। मेरी ये जर्नी बहुत शानदार रही हैं और मैंने बहुत कुछ सीखा है।