whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Saif Ali Khan के घर के बाद अब बॉलीवुड सिंगर के स्टूडियो में घुसा चोर, 40 लाख रुपये लेकर भागा शख्स

Bollywood Singer: हाल ही में सैफ अली खान के घर पर अंजान शख्स घुस आया था, जिसने चोरी करने की कोशिश की थी। अब बॉलीवुड सिंगर के स्टूडियो में 40 लाख रुपये की चोरी हो गई है। क्या है पूरा मामला, चलिए आपको बताते हैं।
07:49 AM Feb 09, 2025 IST | Himanshu Soni
saif ali khan के घर के बाद अब बॉलीवुड सिंगर के स्टूडियो में घुसा चोर  40 लाख रुपये लेकर भागा शख्स
Pritam Chakraborty News

Pritam Chakraborty News: बॉलीवुड हस्तियों के घर या स्टूडियो में चोरी की घटनाएं काफी आम होती जा रही हैं। हाल ही में सैफ अली खान के घर पर जिस तरह से अंजान शख्स ने घुसकर उनपर हमला किया, वो हर कोई जानता है। हालांकि चोर यहां से कुछ भी ले जाने में सफल नहीं हो पाया था लेकिन अब बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार प्रीतम चक्रवर्ती के ऑफिस से हाल ही में 40 लाख रुपये की चोरी का मामला सामने आया है। क्या है पूरा मामला, चलिए आपको बताते हैं?

Advertisement

प्रीतम के ऑफिस में हुई चोरी

ये घटना 4 फरवरी को हुई, जब प्रीतम के ऑफिस से एक कर्मचारी ने बड़ी चतुराई से नकद राशि लेकर फरार हो गया। इस मामले में प्रीतम के मैनेजर विनीत चेड्डा ने मलाड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने आरोपी की पहचान 32 वर्षीय आशीष सयाल के रूप में की है और उसकी तलाश के लिए कई पुलिस टीमों का गठन किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pritam (@ipritamofficial)

Advertisement

क्या हुआ था उस दिन?

ये घटना 4 फरवरी दोपहर लगभग 2 बजे की है। उस समय प्रीतम के संगीत स्टूडियो, यूनिमस रिकॉर्ड प्राइवेट लिमिटेड में एक कर्मचारी आया था, जिसके पास 40 लाख रुपये से भरा एक बैग था। इस बैग को उसने प्रीतम के मैनेजर को सौंप दिया। इस दौरान वहां आशीष सयाल, अहमद खान और कमल दीशा भी मौजूद थे। हालांकि, जब प्रीतम के मैनेजर ने बैग को कुछ समय बाद चेक किया, तो वो गायब था। मैनेजर ने आशीष से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन आशीष का फोन बंद हो गया, जिससे उसे शक हुआ और उसने तुरंत प्रीतम से संपर्क किया। इसके बाद, प्रीतम की सलाह पर इस घटना की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करवाई गई।

Advertisement

पुलिस जांच में जुटी

पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी आशीष की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस ने आरोपी के मोबाइल फोन के रिकॉर्ड की जांच शुरू कर दी है और उसके रिश्तेदारों से भी संपर्क किया है। इसके साथ ही जांच अधिकारी यह भी पता लगा रहे हैं कि क्या आशीष ने हाल ही में किसी से पैसे उधार लिए थे, जिससे इस चोरी की घटना के पीछे का कारण पता चल सके।

आखिर कौन है आरोपी आशीष सयाल?

ये मामला गोरेगांव स्थित प्रीतम के ऑफिस में हुई चोरी से संबंधित है। आरोप के मुताबिक, प्रीतम के स्टूडियो में काम करने वाले एक कर्मचारी ने ही उनके ऑफिस से 40 लाख रुपये की चोरी की और फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी की पहचान आशीष सयाल के रूप में की है। इस समय आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि जब ये चोरी हुई, उस समय प्रीतम अपने घर पर थे, क्योंकि उनके स्टूडियो और ऑफिस की जगह एक ही इमारत में है।

क्या होगा आगे?

अब सवाल ये उठता है कि क्या प्रीतम के ऑफिस में हुई इस चोरी की घटना से बॉलीवुड में किसी और के साथ ऐसा कुछ हो सकता है? पुलिस जांच के दौरान पता चलेगा कि आशीष ने ये कदम क्यों उठाया और क्या इस घटना के पीछे कोई और वजह है। इस मामले पर निगाहें टिकी हैं और पुलिस पूरी ताकत से आरोपी को पकड़ने में लगी हुई है।

यह भी पढ़ें: Harrdy Sandhu को पुलिस ने हिरासत में लिया, आखिर क्या है मामला?

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो