शादी होते ही Naga Chaitanya ने शुरू की फैमिली प्लानिंग, राणा दग्गुबाती के शो पर जाहिर की इच्छा
Naga Chaitanya Talk About Family Planning: साउथ एक्टर नागा चैतन्य एक बार फिर शादी के बंधन में बंध गए हैं। सामंथा रुथ प्रभु से तलाक लेने के बाद नागा की जिंदगी में एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला की एंट्री हुई थी। बीते 4 दिसंबर को इस कपल ने हैदराबाद में परिवार की मौजूदगी में धूमधाम से शादी रचाई। दोनों की शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। इस बीच नागा चैतन्य अपने चचेरे भाई राणा दग्गुबाती के चैट शो 'द राणा दग्गुबाती शो' में नजर आने वाले हैं, जिसका प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। शो के दौरान नागा ने फैमिली प्लानिंग पर बात की। साथ ही साथ फ्यूचर में होने वाले बच्चों के बारे में खुलकर बात की।
राणा दग्गुबाती के शो में पहुंचे नागा
बता दें कि राणा दग्गुबाती का चैट शो 'द राणा दग्गुबाती शो' अमेजन प्राइम वीडियो पर टेलीकास्ट होता है, जिसके तीसरे एपिसोड में न्यूली वेड एक्टर नागा चैतन्य गेस्ट बनकर पहुंचेंगे। शो से जुड़ा प्रोमो सामने आया है, जिसमें राणा ने नागा चैतन्य की पर्सनल लाइफ के बारे में बात की। साथ ही प्रोफेशनल लाइफ पर कुछ सवाल पूछे। इस दौरान नागा चैतन्य ने अपने फ्यूचर, फैमिली प्लानिंग और बच्चों के बारे में बात की। एक्टर ने बताया कि वह कितने बच्चे चाहते हैं।
No one spills the tea like family.🤭#TheRanaDaggubatiShowOnPrime, new episodes on Saturday @PrimeVideoIN
Watch Now: https://t.co/9wFGtArp4M@SpiritMediaIN @chay_akkineni #SumanthKumar #MiheekaDaggubati #MalavikaPotluriDaggubati #PrashanthPotluri @Sai_Pallavi92 @LakshmiManchu pic.twitter.com/xDTKuyiFrT
— Rana Daggubati (@RanaDaggubati) December 6, 2024
यह भी पढ़ें: तलाक के 7 साल बाद प्रेग्नेंट हुई एक्ट्रेस, बिना शादी के दूसरी बार बनेंगी मां
कितने बच्चे चाहते हैं नागा चैतन्य
नागा चैतन्य ने कहा, 'जब मैं 50 साल का हो जाऊंगा तब अपने बच्चों के साथ अच्छी खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जीना चाहता हूं। मेरे कुछ बच्चे होंगे.. शायद एक या दो। मैं अपने बच्चों को रेसिंग और गो-कार्टिंग के लिए ले जाना चाहता हूं।' एक्टर ने अपने दिल की इच्छा बयां करते हुए कहा, 'मैं अपने बच्चों के साथ में अपने बचपन के पलों को दोबारा जीना चाहूंगा।'
इस फिल्म में नजर आएंगे एक्टर
राणा दग्गुबाती के चैट शो में नागा चैतन्य ने जिस तरह अपने फ्यूचर प्लान पर बात की है, इससे जाहिर है कि उन्होंने काफी कुछ सोच रखा है। इसके अलावा एक्टर ने अपनी प्रोफेशनल लाइफ पर भी बात की और सुपरस्टार आमिर खान और साई पल्लवी के साथ काम करने के एक्सपीरियंस को शेयर किया। बता दें कि नागा चैतन्य जल्द ही साई पल्लवी के साथ फिल्म 'थंडेल' में नजर आएंगे। शो के दौरान पहली बार राणा दग्गुबाती की पत्नी मिहिका भी नजर आईं।