होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Natasa ने सर्बिया लौटने से क्यों किया इनकार? बोलीं- मैं और हार्दिक अभी भी...

Natasa Stankovic on Move to Serbia: नताशा स्टेनकोविक को लेकर चर्चा चल रही है कि वह बेटे अगस्त्य को लेकर सर्बिया लौट जाएंगी। अब एक्ट्रेस ने बता दिया है कि फिलहाल उनका ऐसा कोई इरादा नहीं है।
07:16 AM Nov 11, 2024 IST | Jyoti Singh
Natasa Stankovic And Hardik Pandya.
Advertisement

Natasa Stankovic on Move to Serbia: बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल नताशा स्टेनकोविक और क्रिकेटर हार्दिक पांड्या अलग हो चुके हैं। दोनों ने इसी साल जुलाई में अलग होने की घोषणा कर दी थी। कुछ वक्त के लिए एक्ट्रेस बेटे अगस्त्य को लेकर अपने देश सर्बिया भी लौट गई थीं। फिलहाल नताशा इंडिया में हैं लेकिन गॉसिप गलियारों में ऐसी चर्चा काफी वक्त से है कि हार्दिक से अलग हो चुकीं एक्ट्रेस अगस्त्य को लेकर हमेशा के लिए सर्बिया लौट जाएंगी। अब इन अफवाहों पर खुद नताशा ने चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने अपने देश लौटने से मना करते हुए इसके पीछे का कारण भी रिवील कर दिया है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा?

Advertisement

नताशा ने बताया बड़ा कारण

नताशा स्टेनकोविक ने सर्बिया लौट जाने की अफवाहों पर ई-टाइम्स से बात करते हुए कहा, 'ऐसी चर्चा चल रही है कि मैं वापस सर्बिया जाने वाली हूं लेकिन मैं कैसे जाऊंगी? मेरा एक बेटा है और वह यहीं स्कूल जाता है। इसलिए ऐसा होने की कोई उम्मीद नहीं है। अगस्त्य के यहां रहने की जरूरत है। वह यहीं का है और परिवार यहीं है। हम (हार्दिक और मैं) अभी एक परिवार हैं। हमारा एक बच्चा है और वह हमें दिन के आखिरी में हमेशा एक परिवार बनाएगा।'

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नताशा ने सर्बिया की हालिया जर्नी पर बात करते हुए कहा, '10  साल हो चुके हैं और मैं हर साल उसी समय पर सर्बिया जाती हूं।' एक्ट्रेस ने आगे कहा कि एक सिंगल मदर के तौर पर जिंदगी ने उन्हें खुद से प्यार करना सिखाया है। उन्हें अपने बेटे की परवरिश करते हुए खुद की कीमत को पहचानने में मदद की है। उन्होंने कहा, 'मैंने अगस्त्य के साथ रहकर खुद से प्यार करना सीखा है। मैं समझ चुकी हूं कि बच्चे को खुश रखने के लिए उसे मेरी जरूरत है। इसलिए मेरे हार मानने का कोई विकल्प नहीं था। मुझे बस खड़े रहना था और ऐसे रहना था। कोई मुझे छू नहीं सकता और कोई उसे छू नहीं सकता।'

Advertisement

यह भी पढ़ें: Hardik Pandya की उंगली में रिंग का राज, Natasa की जगह अब कौन बसा दिल में?

जुलाई में किया अलग होने का ऐलान

नताशा ने आगे कहा, 'कोई कुछ भी कहे लेकिन आपको अपनी कीमत का पता होता है कि आप कौन हैं। आप जानते हैं कि आपका दिल साफ है और कोई आपको हिला नहीं सकता है। मैं उस मुकाम पर पहुंच चुकी हूं।' गौरतलब है कि नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या ने लिवइन में रहने के बाद कोरोना काल के दौरान शादी रचाई थी। जुलाई, 2020 में दोनों ने अपने पहले बेटे का स्वागत किया। पिछले साल 14 फरवरी, 2023 में नताशा और हार्दिक ने उदयपुर में दोबारा शादी रचाई। हालांकि इस साल अप्रैल से उनके अलग होने की अफवाह आने लगी थी। वहीं जुलाई में दोनों ने अलग होने का ऐलान कर दिया।

Open in App
Advertisement
Tags :
Hardik PandyaNatasa Stankovic
Advertisement
Advertisement