होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Natasa Stankovic और Hardik Pandya का तलाक नहीं होगा! क्या पब्लिसिटी के लिए रचा ड्रामा? पोस्ट से मिले संकेत

Natasa Stankovic-Hardik Pandya Divorce Rumor: नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या के तलाक की खबरों के बीच रेडिट की एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया गया है कि कपल ने यह अफवाह पब्लिसिटी के लिए फैलाई थीं।
07:38 PM May 26, 2024 IST | Jyoti Singh
Natasa Stankovic-Hardik Pandya Divorce Rumor.
Advertisement

Natasa Stankovic-Hardik Pandya Divorce Rumor: नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या के रिश्ते में दरार आ चुकी है। जल्द ही दोनों तलाक लेने वाले हैं। एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पति का सरनेम हटा दिया है। हाल ही में उन्होंने क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की है। तलाक हुआ तो हार्दिक को 70% मुआवजा नताशा को देना होगा। वगैरह वगैरह... पिछले कुछ दिनों से ऐसी खबरें लगातार सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। तलाक की इन खबरों में सच्चाई है या नहीं? ये जानने के लिए फैंस भी बैचेन हैं। बता दें कि नताशा और हार्दिक तलाक नहीं ले रहे हैं। ये सब सिर्फ पब्लिसिटी के लिए किया गया है। ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि एक रेडिट पोस्ट में दावा किया जा रहा है। जी हां, कपल के तलाक की खबरों के बीच रेडिट की ये पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रही है।

Advertisement

PR टीम ने फैलाई झूठी अफवाह?

जाहिर है कि तलाक की इन खबरों पर अभी तक नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या की ओर से कोई बयान जारी नहीं हुआ है। ऐसे में रेडिट पोस्ट पर दावा किया जा रहा है कि दोनों ने यह सब पब्लिसिटी के लिए किया है। ये सारा काम हार्दिक पांड्या की PR टीम का है, जिसने इन झूठी खबरों को हवा दी। रेडिट की पोस्ट में एक यूजर ने खुद इस बात का दावा किया है। पोस्ट में क्या लिखा है? आइए जानते हैं।

यह भी पढ़ें: बचपन में घर से भागी, शादी से पहले हुई गर्भवती; अब इस बीमारी से जूझ रही TV की मशहूर एक्ट्रेस

Advertisement

यूजर ने पोस्ट में किया दावा

यूजर ने पोस्ट में लिखा, 'नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या पहली बार नाइट क्लब में एक कॉमन फ्रेंड के जरिए मिले थे। इंग्लैंड में हुए भारत वर्ल्ड कप के बाद साल 2019 अगस्त और नवंबर के बीच दोनों रिलेशनशिप में आ गए थे। इसी दौरान एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हो गईं। साल 2020 में हार्दिक और नताशा ने अचानक सगाई की अनाउंसमेंट की और फिर कोर्ट मैरिज कर ली।' पोस्ट में आगे लिखा है, 'नताशा और हार्दिक के बीच शादी को लेकर शर्त रखी गई थी कि वो ओपन मैरिज में रहेंगे, जिसमें जब चाहें वो दोनों किसी और के साथ रह सकते हैं।'

हमदर्दी पाने के लिए किया ये सब?

अपनी पोस्ट में यूजर ने आगे दावा किया, 'तलाक की झूठी अफवाहों को जानबूझकर फैलाया गया है। ये सब हमदर्दी पाने के लिए किया गया है। IPL में जो कुछ भी हुआ और फ्लॉप शो के बीच पब्लिसिटी पाने का एक तरीका है ये सब। हार्दिक की PR टीम का इसमें हाथ है। उम्मीद की जा रही है कि हार्दिक और नताशा जल्द ही मीडिया के सामने आएंगे और एक ज्वाइंट स्टेटमेंट शेयर करते हुए तलाक की खबरों पर रोक लगाते हुए इन्हें खारिज करेंगे।'

Hardik and Natasha (tea)
byu/AdCommon5158 inBollyBlindsNGossip

Catch us for latest Bollywood News, New Bollywood Movies update, Box office collection, New Movies Release , Bollywood News Hindi, Entertainment News, Bollywood Live News Today & Upcoming Movies 2024 and stay updated with latest hindi movies only on hindinews24online

Open in App
Advertisement
Tags :
hardik pandyaNatasa Stankovicnatasa stankovic and hardik pandya
Advertisement
Advertisement