राष्ट्रगान न गाने पर ट्रोल हुए नवाजुद्दीन, वायरल वीडियो पर यूजर बोले-सच में शर्म आनी चाहिए
Nawazuddin Siddiqui Getting Trolled For Not Singing National Anthem: बॉलीवुड में अपने शानदार अभिनय के लिए जाने जाने वाले अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दिकी एक बार फिर अपनी एक हरकत की वजह से मुसीबत में पड़ गए हैं। दरअसल नवाजुद्दीन का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वो स्टेज पर राष्ट्रगान के दौरान खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। लेकिन जो बात हर किसी को अटपटी लगी वो ये कि नवाजुद्दीन राष्ट्रगान गाते नहीं दिखे। नवाजुद्दीन के इस वीडियो के वायरल होते ही अब लोग सवाल करने लगे कि आखिर नवाज कुछ बोल क्यों नहीं रहे? वो देश के राष्ट्रगान का सम्मान क्यों नहीं कर रहे हैं? कई सवाल अब सोशल मीडिया पर पूछे जा रहे हैं। चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला।
आखिर क्यों ट्रेंड हो रहे नवाजुद्दीन?
सोशल मीडिया पर नवाजुद्दीन सिद्दिकी इनदिनों अपनी फिल्म 'रौतू का राज' को लेकर काफी चर्चाओं में हैं। हालांकि उनके सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने का कारण उनका एक वीडियो है जिसकी वजह से अब वो बुरे फंस गए हैं। इस वीडियो में नवाजुद्दीन सिद्दीकी बाकी लोगों के साथ मंच पर खड़े हैं। वीडियो में सभी लोग राष्ट्रगान गा रहे हैं, लेकिन नवाजुद्दीन ने राष्ट्रगान नहीं गाया। इसके बाद सोशल मीडिया पर वीडियो को लेकर काफी विवाद उठा है, क्योंकि लोग कह रहे हैं कि नवाजुद्दीन अपनी इस हरकत से राष्ट्रगान का अपमान कर रहे हैं। इंटरनेट पर ये वीडियो बहुत तेजी से शेयर किया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए नवाजुद्दीन
नवाजुद्दीन की इस हरकत ने सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करा दिया है। एक यूजर ने लिखा, 'मैं आपका बहुत बड़ा प्रशंसक था, लेकिन इस वीडियो के बाद अब मुझे आप पसंद नहीं हैं।' वहीं दूसरे यूजर्स ने कहा कि नवाजुद्दीन को सच में शर्म आनी चाहिए। वहीं, कुछ यूजर्स ने उन्हें याद दिलाया कि राष्ट्रगान को सम्मान देना चाहिए। वहीं कुछ लोग ये भी पूछते नजर आए कि आखिर नवाजुद्दीन सिद्दीकी राष्ट्रगान क्यों नहीं गा रहे, जबकि मंच पर बाकी लोग राष्ट्रगान का सम्मान कर रहे हैं।
फैंस ने किया समर्थन
जहां नवाजुद्दीन की काफी किरकिरी हो रही है वहीं कई यूजर्स ने अभिनेता का सपोर्ट भी किया। एक फैन ने लिखा- राष्ट्रगान गाना हमेशा अनिवार्य नहीं होता, लेकिन सम्मान जरूरी है। वहीं एक दूसरे फैन ने लिखा कि शायद उन्होंने अपने मन में पढ़ लिया है।