Netflix पर बवाल काट रहीं ये 10 फिल्में-सीरीज, लिस्ट में GOAT का नंबर कहां?
Netflix Global Top 10: अक्टूबर के महीने में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर एक्शन से लेकर कॉमेडी तक कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हुईं। इस लिस्ट में कुछ हिंदी कंटेंट भी रहे जिन्होंने अमेरिकन चार्ट पर कब्जा जमाया। इस लिस्ट में साउथ सुपरस्टार की फिल्म GOAT भी शामिल है। नेटफ्लिक्स ग्लोबल टॉप 10 की लिस्ट आ गई है, जिसमें अपनी जगह बनाने वाली फिल्में बवाल काट रही हैं। आइए जानते हैं कि 30 सितंबर से 6 अक्टूबर तक नेटफ्लिक्स पर किस फिल्म और शो को सबसे ज्यादा पसंद किया गया है?
GOAT को कौन सी मिली रैंकिंग
टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, नेटफ्लिक्स ग्लोबल टॉप 10 की लिस्ट में इंग्लिश कंटेंट की बात करें तो स्पैनिश फिल्म 'द प्लेटफॉर्म 2' ने लिस्ट में पहला स्थान लिया हुआ है। वहीं हिंदी फिल्मों में साउथ सुपरस्टार थलापति विजय की 'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' (GOAT) को रखा गया था। वेंकट प्रभु के निर्देशन में बनी इस तमिल फिल्म ने 3.8 मिलियन व्यूज के साथ 4 नंबर पर ओटीटी में डेब्यू किया था।
यह भी पढ़ें: Dictator से Mubarakan तक, नेटफ्लिक्स से ये 5 फिल्में होने वाली हैं गायब, फटाफट देख डालें
जाह्नवी कपूर की फिल्म भी शामिल
बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की फिल्म 'उलझ' को 3.3 मिलियन व्यूज मिले हैं, जिसके बाद से यह फिल्म 6 नंबर पर टिक गई है, जबकि साउथ सुपरस्टार नानी और एसजे सूर्या की तेलुगु फिल्म 'सारिपोधा सानिवारम' 2.8 मिलियन व्यूज के साथ 8 नंबर पर आ गई है। वहीं फिल्म 'रेज बॉल' को 3.9 मिलियन व्यूज मिले हैं, जबकि हॉरर फिल्म 'इट्स व्हाट्स इनसाइड' को 3.3 मिलियन व्यूज मिले हैं।
अमेरिकन वेब सीरीज की बात करें तो रोमांटिक-कॉमेडी वेब सीरीज 'नोबडी वांट्स दिस' इस साल रिलीज हुई थी, जिसने 8.1 की रेटिंग के साथ 'मॉन्स्टर्स: द लाइफ एंड एरिक मेनेंडेज स्टोरी' को पहले नंबर से हटाकर नीचे खिसका दिया है। ये सीरीज पहले हफ्ते में 10.3 मिलियन व्यूज से बढ़कर दूसरे हफ्ते में 15.9 तक पहुंच गई है। वहीं तीसरे हफ्ते में इसे रयान मर्फी की अमेरिकन सीरीज 'मॉन्स्टर्स एंथोलॉजी' को 13.1 मिलियन बार देखा गया है।
कपिल शर्मा का शो 6 नंबर पर
2022 में रिलीज हुई ब्रिटिश क्वीर टीन की रोमांटिक-कॉमेडी सीरीज 'हार्टस्टॉपर सीजन 3' ने 4.5 मिलियन व्यूज के साथ 4 नंबर पर जगह बनाई है। इसके अलावा हिंदी वेब सीरीज में निकोल किडमैन और ईशान खट्टर की सीरीज 'परफेक्ट कपल' ने पांचवें हफ्ते में 3.8 मिलियन व्यूज के साथ 5वें नंबर पर अपनी पकड़ बनाए रखी है। इसके अलावा कपिल शर्मा का 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो 2' भी 1.3 मिलियन व्यूज के साथ 6 नंबर पर है।