होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Netflix पर साउथ की फिल्मों ने उड़ाया गर्दा, टॉप 5 की लिस्ट में 2 फिल्में शामिल

Netflix Top 5 Trending Movies in India: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर भारत में टॉप 5 फिल्मों की बात करें तो साउथ का ही बोलबाला नजर आता है।
04:44 PM Oct 08, 2024 IST | Himanshu Soni
Netflix Top 5 Trending Movies in India
Advertisement

Netflix Top 5 Trending Movies in India: ओटीटी प्लेटफॉर्म की बढ़ती पॉपुलेरिटी के बीच साउथ इंडस्ट्री ने भी अपना दम-खम दिखाया है। बॉलीवुड की फिल्मों पर अब साउथ की फिल्में पूरी तरह से भारी पड़ती हैं। नेटफ्लिक्स पर भारत में ट्रेंड होने वाली टॉप 5 फिल्मों की बात करें तो इनमें साउथ का ही बोलबाला नजर आता है। चलिए आपको बताते हैं आखिर कौन-कौन सी फिल्में इस वक्त भारत में ट्रेंड हो रही हैं।

Advertisement

द गोट (THE GOAT)

'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' एक एक्शन-थ्रिलर तमिल फिल्म है, जिसमें थलापति विजय ने शानदार परफॉर्मेंस की है। इस फिल्म में थलापति विजय के साथ प्रशांत, प्रभुदेवा, मोहन जयराम, स्नेहा लैला, अजमल अमीर, मीनाक्षी चौधरी, पारवती नायक जैसे कई प्रतिभाशाली कलाकार शामिल हैं। ये फिल्म पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और 3 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर भी आ गई। ये फिल्म इस वक्त भारत में नंबर 1 पर ट्रेंड हो रही है।

सीटीआरएल (CTRL)

"CTRL" एक साइबर क्राइम से जुड़ी थ्रिलर फिल्म है, जिसमें अनन्या पांडे और विहान समत मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। अनन्या और विहान ने फिल्म में एक इंफ्लुएंसर कपल का किरदार निभाया है। जब विहान से धोखा मिलने के बाद अनन्या एआई से उसे अपनी जिंदगी से हटा देने के लिए कहती है, तो इसके बाद की घटनाएं बेहद दिलचस्प हो जाती हैं। ये फिल्म 4 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। ये फिल्म भारत में फिलहाल नंबर 2 पर ट्रेंड हो रही है।

Advertisement

सारिपोधा सानिवारम (Saripodhaa Sanivaaram)

साउथ सुपरस्टार नानी की फिल्म ‘सारिपोधा सानिवारम’ सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा का विषय बनी हुई है। इस फिल्म में नानी के साथ प्रियंका मोहन, एसजे सूर्या, मुरली शर्मा और साई कुमार ने भी अहम किरदारों में हैं। इसे विवेक अथरेया ने निर्देशित किया है। फिल्म 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब ये ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज हो चुकी हैं। इस वक्त भारत में ये फिल्म तीसरे नंबर पर ट्रेंड कर रही है।

उलझ (Ulajh)

जाह्नवी कपूर की इस फिल्म को सुधांशु सारिया ने डायरेक्ट किया है, ये एक स्पाई थ्रिलर है जिसमें गुलशन देवैया और रोशन मैथ्यू भी अहम किरदारों में हैं। फिल्म की कहानी एक यंग IFS ऑफिसर की है, जो एक देशभक्त परिवार से आती है और एक करियर-डिफाइनिंग पोस्ट पर काम करते हुए एक खतरनाक पर्सनल साजिश में उलझ जाती है। इस फिल्म को IMDb पर 6.7 की रेटिंग मिली है। ये फिल्म नंबर 4 पर ट्रेंड हो रही है।

प्लेटफॉर्म 2 (Platform 2)

प्लेटफॉर्म 2 एक सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म है जो अपने पहले पार्ट का सीक्वेल है। इस फिल्म को फिलहाल भारत में नंबर 5 पर ट्रेंड किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: रील से रियल हीरो बने Ranveer Singh, ‘सिंघम’ बनकर बच्ची को बचाया

Open in App
Advertisement
Tags :
Free Netflix
Advertisement
Advertisement