OTT New Release: नेटफ्लिक्स से प्राइम तक रिलीज हो रहीं 7 फिल्में-सीरीज, दिसंबर होगा मजेदार
OTT New Release This Week: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नवंबर के आखिरी हफ्ते में कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हुई थीं। अब दिसंबर का महीना आ गया है और अपने साथ ढेरों नई फिल्में और सीरीज की सौगात ले आया है। इस लिस्ट में आलिया भट्ट से लेकर राजकुमार राव तक कई स्टार्स की फिल्में शामिल हैं। अगर आप भी पुराने कंटेंट देख चुके हैं और नए कंटेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो समझ लीजिए कि आपका यह वीकेंड काफी शानदार होने वाला है। आइए फटाफट देख लेते हैं कि दिसंबर के इस हफ्ते में कौन-कौन सी फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही हैं...
विक्की विद्या का वो वाला वीडियो
बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अब यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने के लिए तैयार है। इस फिल्म को 6 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा।
जिगरा
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और वेदांग रैना की फिल्म 'जिगरा' 10 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को दर्शकों का कुछ खास रिस्पांस नहीं मिला था। अब 6 दिसंबर को आलिया की यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के लिए तैयार है।
यह भी पढ़ें: Pushpa 2 ने रिलीज से पहले की करोड़ों की कमाई, एडवांस बुकिंग में तोड़े कई रिकॉर्ड
अमरन
फेमस एक्ट्रेस साई पल्लवी और शिवकार्तिकेयन की फिल्म 'अमरन' 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अब यह फिल्म 5 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है।
अग्नि
प्रतीक गांधी और दिव्येंदु की फिल्म 'अग्नि' पिछले काफी वक्त से चर्चा में बनी हुई है। अब इस फिल्म को 6 दिसंबर को रिलीज किया जा रहा है। मेकर्स यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज करेंगे।
तनाव सीजन 2
मानव विज, कबीर बेदी और रजत कपूर स्टारर वेब सीरीज 'तनाव सीजन 2' भी रिलीज होने के लिए तैयार है। इस वेब सीरीज को 6 दिसंबर को सोनी लिव पर स्ट्रीम किया जाएगा।
मटका
वरुण तेज, मीनाक्षी चौधरी और नोरा फतेही स्टारर फिल्म 'मटका' 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कुछ खास नहीं था। अब यह फिल्म 5 दिसंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर तेलुगु भाषा में रिलीज हो रही है।
माईरी
तन्वी मुंडले स्टारर टीवी शो 'माईरी' भी दिसंबर के पहले हफ्ते में रिलीज होने के लिए तैयार है। सचिन धरेकर के डायरेक्शन में बना यह शो 6 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर दस्तक दे रहा है।