OTT Release 2025: नेटफ्लिक्स से प्राइम वीडियो तक, जनवरी में तहलका मचाने आ रहीं ये फिल्में-सीरीज
OTT Release 2025: नया साल 2025 आज से शुरू हो गया है। इसी के साथ आपका मनोरंजन करने के लिए प्राइम वीडियो से नेटफ्लिक्स तक कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने के लिए तैयार हैं। इनमें से कुछ सीरीज ऐसी भी हैं, जिनकी रिलीज का दर्शकों को लंबे वक्त से इंतजार था। आइए देखते हैं कि इस जनवरी, 2025 में आपको एंटरटेन करने के लिए कौन कौन सी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने जा रही हैं। देखें पूरी लिस्ट…
डोंट डाई
नए साल के मौके पर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर फिल्म ‘डोंट डाई’ आपका मनोरंजन करने के लिए आ गई है। इस फिल्म को 1 जनवरी, 2025 को रिलीज कर दिया गया है जिसका लुत्फ आप परिवार के साथ उठा सकते हैं। यह फिल्म मशहूर अमेरिकन बिजनेसमैन ब्रायन जॉनसन की जिंदगी पर बेस्ड है।
शार्क टैंक इंडिया 4
रियलिटी शो ‘शार्क टैंक इंडिया’ अपने चौथे सीजन के साथ लौटने के लिए तैयार है। इस शो को 6 जनवरी, 2025 को रिलीज किया जाएगा। ‘शार्क टैंक इंडिया सीजन 4’ को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर स्ट्रीम कर सकते हैं। इस बार शो के शुरुआती एपिसोड में यूट्यूबर गौरव तनेजा भी एंट्री लेंगे।
यह भी पढ़ें: Mouni Roy के साथ न्यू ईयर पार्टी में हादसा, कैमरे के सामने धड़ाम से गिरीं एक्ट्रेस
ब्लैक वारंट
ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर वेब सीरीज ‘ब्लैक वारंट’ भी नए साल के मौके पर दस्तक देने के लिए तैयार है। यह वेब सीरीज सुनील गुप्ता और सुनेत्रा चौधरी की बुक ‘ब्लैक वारंट: कन्फेशंस ऑफ ए तिहाड़ जेलर’ पर आधारित है। इस सीरीज को आप 10 जनवरी, 2025 से देख सकते हैं।
मिशन: इम्पॉसिबल- द फाइनल रेकनिंग
हॉलीवुड के फेमस एक्टर टॉम क्रूज की सुपरहिट फिल्म 'मिशन: इम्पॉसिबल' का नया पार्ट ‘मिशन: इम्पॉसिबल- द फाइनल रेकनिंग’ इस महीने रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म को 11 जनवरी, 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा।
पाताल लोक 2
ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर ‘पाताल लोक’ का पहला पार्ट साल 2020 में रिलीज हुआ था जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया था। अब इस सीरीज का दूसरा पार्ट काफी चर्चा में है। ‘पाताल लोक 2’ की रिलीज डेट भी आ गई है। इस वेब सीरीज का दूसरा सीजन 17 जनवरी, 2025 को रिलीज किया जाएगा।
द रोशन्स
बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन की फैमिली पर बेस्ड डॉक्यूमेंट्री ‘द रोशन्स’ पिछले काफी वक्त से चर्चा में बनी हुई है। यह सीरीज 17 जनवरी, 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी।