होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

OTT Release: नेटफ्लिक्स-प्राइम और जी5 पर आ गईं ये 7 फिल्में-सीरीज, वीकेंड होगा मजेदार

OTT New Release: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आपका मनोरंजन करने के लिए कई सारी फिल्में और वेब सीरीज दस्तक दे चुकी हैं, जो आपके वीकेंड को मजेदार बना देंगी। यहां देखें पूरी लिस्ट...
01:44 PM Jan 10, 2025 IST | Jyoti Singh
OTT New Release January 2025. File Photo
Advertisement

OTT New Release: सर्दियों के मौसम में घर बैठकर फिल्में और वेब सीरीज एन्जॉय करना भला किसे पसंद नहीं आता है? इस वीकेंड पर अगर आपको सस्पेंस, थ्रिलर और एक्शन जॉनर की फिल्में या वेब सीरीज देखने का मन कर रहा है लेकिन आप पुरानी फिल्मों को दोहराना नहीं चाहते हैं तो टेंशन नहीं लें। आपके इस वीकेंड को खुशनुमा और दिलचस्प बनाने के लिए हम आपके लिए नई फिल्मों और वेब सीरीज की लिस्ट लेकर आए हैं। इस लिस्ट में आज 10 जनवरी को रिलीज हुई फिल्मों और वेब सीरीज की जानकारी दी गई है। वहीं कुछ फिल्में-सीरीज हालिया रिलीज हुई हैं।

Advertisement

The Sabarmati Report

बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी की पिछले साल रिलीज हुई फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' काफी चर्चा में रही थी। यह फिल्म साल 2002 में गुजरात के गोधरा कांड पर बेस्ड है। फिल्म में विक्रांत के अलावा राशि खन्ना और रिद्धी डोगरा भी हैं। IMDb पर 6.6 की रेटिंग हासिल करने वाली यह फिल्म आज से जी5 पर मौजूद है।

Goosebumps: The Vanishing

आपको एंटरटेन करने के लिए पॉपुलर फिल्म 'गूजबंप्स द वैनिशिंग' का दूसरा पार्ट भी आज रिलीज कर दिया गया है। फिल्म में डेविड श्विमर, एना ऑर्टिज और सैम मैक्कार्थी जैसे स्टार्स मौजूद हैं। इस फिल्म को आप डिज्नी हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Netflix पर ट्रेंड कर रहीं ये 7 वेब सीरीज, एक्शन-रोमांस का घर बैठे लें मजा

On Call

एक्टर ट्रॉयन बेलिसारियो, एरिक ला सैले और ब्रैंडन लाराकुएंते स्टारर फिल्म 'ऑन कॉल' भी ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जा चुकी है। यह फिल्म कैलिफोर्निया के दो पुलिस अधिकारियों की कहानी दिखाती है।

Black Warrant

एक्टर जहान कपूर, राहुल भट्ट, अनुराग ठाकुर, सिद्धांत गुप्ता और परमवीर सिंह चीमा स्टारर वेब सीरीज 'ब्लैक वॉरंट' काफी समय से चर्चा में थी। आज इस सीरीज को फानइली नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर दिया गया है। बता दें कि 'ब्लैक वॉरंट' की कहानी तिहाड़ जेल पर बेस्ड है।

AD Vitam

अगर आपको सस्पेंस और एक्शन से भरपूर वेब सीरीज देखना पसंद हैं ताे 'ऐड विटम' को बिल्कुल मिस नहीं करें। गिलौम कैनेट, स्टीफन कैलॉर्ड और नासिम लायस स्टारर यह सीरीज आज से नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।

Asura

वरुण सोबती और अरशद वारसी की 'असुर' तो आपने देखी होगी। अब आपको एंटरटेन करने के लिए जापानी ड्रामा 'असुर' आया है, जिसकी कहानी चार बहनों के इर्द-गिर्द घूमती है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब उन्हें पता चलता है कि उनके पिता का अफेयर चल रहा है। यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।

The Breakthrough

16 साल पुरानी डबल मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने के लिए एक स्पाई और एक जेनयोलॉजिस्टर आ चुके हैं। इस क्राइम-थ्रिलर 4 पार्ट वाली वेब सीरीज की कहानी एक नॉन फिक्शन किताब पर आधारित है। 'द ब्रेकथ्रू' आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

Open in App
Advertisement
Tags :
Black WarrantOTT NewsThe Sabarmati Report
Advertisement
Advertisement