whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Indian Idol 3 का विनर बना खूंखार विलेन, Paatal Lok 2 में इस एक्स Cop को पहचाना क्या?

Paatal Lok 2 villain Daniel aka Prashant Tamang: मोस्ट पॉपुलर सीरीज 'पाताल लोक' के दूसरे सीजन में एक खूंखार विलेन ने लोगों का ध्यान खींचा है। हर ओर इस विलेन की चर्चा हो रही है। आइए जानते हैं कि आखिर कौन हैं ये विलेन?
05:14 PM Jan 27, 2025 IST | Nancy Tomar
indian idol 3 का विनर बना खूंखार विलेन  paatal lok 2 में इस एक्स cop को पहचाना क्या
Prashant Tamang, Paatal Lok 2

Paatal Lok 2 villain Daniel aka Prashant Tamang: मोस्ट पॉपुलर सीरीज 'पाताल लोक' का दूसरा सीजन आ चुका है। कुछ लोगों ने सीरीज देख ली है और कुछ अभी देख रहे हैं। हालांक, कुछ ऐसे भी लोग हैं, जिन्होंने अभी तक इसे नहीं देखा होगा, लेकिन जिन लोगों ने ये सीरीज देख ली है उन्हें पता होगा कि सीरीज में एक खूंखार विलेन है, जो कभी सामने नहीं आता है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये विलेन कौन है और किसने इस कैरेक्टर को निभाया है, तो आइए जानते हैं...

Advertisement

कौन है 'पाताल लोक 2' का विलेन?

'पाताल लोक 2' के विलेन की बात करें तो सीरीज में इनका नाम डेनियल है और डेनियल के किरदार को प्रशांत तमांग ने निभाया है। प्रशांत तमांग कोई और नहीं बल्कि 'इंडियन आइडल 3' के विनर रह चुके हैं। इतना ही नहीं बल्कि टीओआई कि एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रशांत तमांग अपने परिवार की मदद के लिए एक कांस्टेबल के रूप में कोलकाता पुलिस की नौकरी भी कर चुके हैं। भले ही प्रशांत नौकरी करते थे, लेकिन सिंगिंग के लिए उनका क्रेज हमेशा से वैसा ही रहा। इसके बाद उन्होंने एक्टिंग का रुख किया और आज वो चर्चा में हैं।

Advertisement

क्यों चर्चा में हैं प्रशांत तमांग?

प्रशांत तमांग की बात करें तो प्रशांत तमांग हाल ही में आई वेब सीरीज 'पाताल लोक' के दूसरे सीजन में स्‍नाइपर डेनियल लेचो का किरदार निभाया है। सीरीज में उनका किरदार बेहद कमाल का है और प्रशांत ने इसे बेहद शानदार तरीके से निभाया भी है। प्रशांत यानी डेनियल लेचो सीरीज के आखिर तक सस्पेंस बनाकर रखने में कामयाब हुए हैं और अब उनकी खूब तारीफ हो रही है।

Advertisement

क्या है पाताल लोक 2 की कहानी?

पाताल लोक के दूसरे सीजन की कहानी की बात करें तो इस सीजन में एक हाई-प्रोफाइल मर्डर मिस्ट्री को दिखाया गया है, जिसे सुलझाने के लिए हाथीराम चौधरी जी जान से जुटे होते हैं। हालांकि, इस दौरान हाथीराम को अपने सबसे अजीज को खोना भी पड़ता है, लेकिन हाथीराम चौधरी यानी जयदीप अहलावत पीछे नहीं हटते हैं और अंत तक जाते हैं और पूरे मामले को सुलझाते हैं। सीरीज का सस्पेंस और एक्शन बेहद कमाल है और ये लोगों को खूब पसंद आ रहा है।

यह भी पढ़ें- Saif Ali Khan हमला मामले में नया मोड़, पुलिस को एक लड़की की तलाश, छपरा जाने की वजह क्या?

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो