'पाकिस्तान में पैदा होके....', भोजपुरी स्टार Pawan Singh ये क्या बोल गए?
Pawan Singh: भोजपुरी स्टार पवन सिंह इन दिनों जमकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। एक तरफ जहां चुनावों को लेकर देश में माहौल गरम है, तो दूसरी तरफ पवन सिंह की राजनैतिक जंग भी चर्चा में है। अब जब भोजपुरी स्टार ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है, तो जाहिर-सी बात है कि कुछ गहमागहमी तो जरूर होगी। केंद्रीय मंत्री आर.के. सिंह ने हाल में कहा कि वो काराकाट से चुनावी मैदान से हट जाए, जिस पर अब पवन ने पलटवार किया है।
मैं आर.के.सिंह जी का बहुत सम्मान करता हूं- पवन
हाल ही में पवन सिंह ने आर.के. सिंह के बयान पर जवाब देते हुए कहा कि मैं आर.के.सिंह जी का बहुत सम्मान करता हूं, लेकिन जिस तरह से, जिस मूड-मिजाज में वो मेरे लिए बोले हैं, हमको यही फील हुआ कि पवन पाकिस्तान में पैदा होके, काराकाट से चुनाव लड़ने आ गया। मैं भी बिहार का बेटा हूं और काराकाट की जनता ने पवन को बेटा मान लिया है।
मेरा जीवन ही काराकाट के नाम हो गया
पवन ने आगे कहा कि पूरे हिंदुस्तान से कोई साउंड पवन के कान में नहीं आया और ना ही दिखा, लेकिन मैंने आर.के.सिंह जी का एक छोटा-सा इंटरव्यू देख लिया, बाकी मैं आगे कुछ नहीं कहूंगा, हमारी जनता समझदार है। पवन ने आगे कहा कि मेरी मां ने मुझे आशीर्वाद देकर भेजा है, मेरा जीवन ही काराकाट के नाम हो गया। काराकाट की जनता पवन की मालिक है।
पवन ने आसानसोल से चुनाव लड़ने से किया इनकार
बता दें कि पवन सिंह पहले आसानसोल से चुनावी मैदान में थे, लेकिन उन्होंने वहां से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया। अब सुपरस्टान ने काराकाट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है। चुनावी माहौल तेजी से गरमा रहा है, ऐसे में विवादों से सामना होना भी लाजिमी है। देखने वाली बात होगी कि क्या पवन सिंह ये जंग जीत पाएंगे या नहीं?
यह भी पढ़ें- Heeramandi ही नहीं Laapataa Ladies से भी छाई हसीना? कौन हैं ये एक्ट्रेस जिन्होंने 18 साल की उम्र में मचाया तहलका?