होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

नेटफ्लिक्स पर Phir Aayi Hasseen Dillruba, दर्शकों पर चला जादू या हुईं फेल? पढ़ें रिव्यू

Phir Aayi Hasseen Dillruba Review: तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी की फिल्म 'फिर आई हसीन दिलरूबा' आज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। फिल्म देखने से पहले एक बार रिव्यू जरूर पढ़ लें।
01:27 PM Aug 09, 2024 IST | Jyoti Singh
featuredImage
Phir Aayi Hasseen Dillruba Review.
Advertisement

Phir Aayi Hasseen Dillruba Review (अश्विनी कुमार): तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी की फिल्म 'हसीन दिलरूबा' साल 2021 में रिलीज हुई थी, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। उस साल हिंदी की मोस्ट वाच्ड बन चुकी इस फिल्म के अगले पार्ट का फैंस इंतजार कर रहे थे। फाइनली इंतजार खत्म हुआ और नेटफ्लिक्स पर आज 9 अगस्त को 'फिर आई हसीन दिलरूबा' रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म की कहानी वहीं से शुरू होगी, जहां पर खत्म हुई थी। एक बार फिर रानी सक्सेना और रिशू सक्सेना आपको एंटरटेन करने के लिए आ रहे हैं। अगर आप अपने परिवार के साथ 'फिर आई हसीन दिलरूबा' को देखने का प्लान बना रहे हैं तो देखने से पहले एक बार रिव्यू जरूर पढ़ लें।

Advertisement

क्या है फिल्म की कहानी?

फिल्म 'फिर आई हसीन दिलरूबा' की कहानी इस बार आगरा से शुरू होगी। हसीना और दीवाना दोनों ही मिलने के लिए बेकरार हैं। वहीं दूसरी ओर पुलिस दोनों पर घात लगाए हुए बैठी है। नील की मौत का साया रानी और रिशू का पीछा नहीं छोड़ रहा है। नील और रिशू के चाचा मृत्युंजय प्रसाद (जिमी शेरगिल) अपने भतीजे की मौत का पता लगाने के लिए हाजिर हो चुके हैं क्योंकि उनके लिए मामला पर्सनल है। वहीं हसीना यानी रानी अपने दीवाने यानी रिशू को बचाने के लिए नया बकरा तलाशती है और अभिमन्यू (सनी कौशल) को फुसलाने लगती है। ट्विस्ट तब आता है जब हसीना का दांव उल्टा पड़ जाता है। दरअसल, अभिमन्यू तो करतूत में नील से भी आगे है। वो दीवाने को नाकों चने चबाने के लिए बिल्कुल मजबूर कर देता है। अब कहानी क्या मोड़ लेती है इसके लिए आपको कुछ घंटों का इंतजार करना होगा। फिल्म कुछ घंटे बाद ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss में जाने पर क्यों पछता रहे हैं Ranvir Shorey? बोले- अगर पता होता तो…

Advertisement

फिल्म में क्या रह गई कमी?

कनिका ढिल्लन ने 'फिर आई हसीन दिलरूबा' में पल्प फिक्शन की जगह कहानी को थोड़ा घुमा दिया है। उन्होंने इसमें रेखा और कबीर बेदी वाली फिल्म 'खून भरी मांग' का थोड़ा सा तड़का लगाया है। इसके अलावा फिल्म देखकर आपको सिमी ग्रेवाल और टीना मुनीम स्टारर 'कर्ज' और 'मनमर्ज़ियां' की याद आ जाएगी क्योंकि तापसी पन्नू की फिल्म में इश्क, बेवफाई आपको सब देखने को मिलेगा। जो गायब है वो पैशन, इमोशन, और सिडक्शन है। जब ट्रेलर रिलीज हुआ था, लगा था कि थ्रिल से भरपूर यह फिल्म कमाल कर देगी लेकिन ऐसा होते दिखाई नहीं दिया।

कैसा है डायरेक्शन?

'फिर आई हसीन दिलरूबा' की कहानी को आगरा में शूट करने की काफी अच्छी कोशिश की गई है, लेकिन विज़ुअल इफेक्ट्स कुछ खास नहीं लुभाते। देखकर लग रहा है कि शूट करते हुए कम बजट का खास ख्याल रखा गया है। शायद प्रोड्यूसर ने कम बजट में शूटिंग को पूरा करने का पहले ही इंस्ट्रक्शन दिया हो। किरदारों के बीच इश्क़ और नफरत जैसा प्रिमाइस सेट करने में मेकर्स थोड़ा पिछड़ गए हैं।

देखें या न देखें?

अगर आपने 'हसीन दिलरूबा' देखी है और उसके आधार पर आपको उम्मीद है कि इस बार 'फिर आई हसीन दिलरूबा' कुछ नया और अलग देखने के लिए मिलेगा तो ये बिलकुल न सोचें क्योंकि कहानी आगे जरूर बढ़ गई है पर कहीं न कहीं बोर करती है क्योंकि वो पहली वाली फिल्म का मसाला गायब है। रिशू से प्यार, अभिमन्यू से धोखे के एक्सप्रेशन्स में भी वो कंफ्यूज सी ही लगीं हैं। हालांकि विक्रांत मैसी ने अपनी एक्टिंग से जरूर इम्प्रेस किया है। सनी कौशल भी ठीक-ठाक दिखे हैं, जबकि जिमी शेरगिल की दमदार एक्टिंग हुई है। हालांकि मेकर्स ने उनसे डायलॉग के अलावा कुछ खास नहीं कराया।

Open in App
Advertisement
Tags :
Taapsee Pannu
Advertisement
Advertisement