whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

बीमारी के बाद कंगाल हुए Justin Bieber, रोजी रोटी कमाने के लिए उठाया ये कदम!

Justin Bieber is Facing Financial Crisis: पॉप सिंगर जस्टिन बीबर के साथ इन दिनों कुछ भी सही नहीं चल रहा है। पहले बीमारी और अब वो कंगाली का सामना कर रहे हैं।
09:57 AM Nov 29, 2024 IST | Himanshu Soni
बीमारी के बाद कंगाल हुए justin bieber  रोजी रोटी कमाने के लिए उठाया ये कदम
Justin Bieber

Justin Bieber is Facing Financial Crisis: पॉप सुपरस्टार जस्टिन बीबर इन दिनों बड़े वित्तीय संकट का सामना कर रहे हैं। उनकी सेहत से जुड़ी समस्याएं के बीच अब बड़ी मुसीबत उन पर आ गई है। जस्टिन फिलहाल राम्से हंट सिंड्रोम से जूझ रहे हैं, लेकिन इसी बीच उनके बैंक अकाउंट्स खाली हो चुके हैं। जस्टिन ने पिछले काफी समय से काम नहीं किया है और आलिशान लाइफस्टाइल जीने के चलते अब पॉप सिंगर के पास पैसों की कमी हो गई है।

Advertisement

जस्टिन बीबर उठाने जा रहे बड़ा कदम

अपने सर्वाइवल के लिए अब जस्टिन बीबर अपने संगीत और शोज को फिर से शुरू करने पर विचार कर रहे हैं ताकि कुछ पैसे कमाए जा सके। इसके साथ ही जस्टिन ने उन सभी मैनेजर्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का भी मन बना लिया है, जिन पर उन्होंने अपनी संपत्ति के गलत प्रबंधन का आरोप लगाया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Justin Bieber (@justinbieber)

Advertisement

किस बीमारी से पीड़ित हैं जस्टिन

राम्से हंट सिंड्रोम एक न्यूरोलॉजिकल स्थिति है, जिसके कारण चेहरे पर पैरालिसिस और सुनने की क्षमता कम हो जाती है। बीबर को इस बीमारी का सामना करना पड़ा और इसके चलते 2023 में उन्होंने अपनी 'जस्टिस वर्ल्ड टूर' के ज्यादातर शो रद्द कर दिए थे। हालांकि अब जब उनके खर्चे उनकी आय से कहीं ज्यादा बढ़ गए हैं, तो वो संगीत दौरे को फिर से शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं। 'टाइम्स ऑफ इंडिया' की खबर की मानें तो एक सूत्र के मुताबिक, 'जस्टिन को इनकम के लिए दौरे की जरूरत हो सकती है, लेकिन उनकी बीमारी के कारण घूम-घूम कर शोज करना बहुत मुश्किल हो सकता है।'

Advertisement

जस्टिन बीबर की वित्तीय स्थिति उनकी जीवनशैली, स्वास्थ्य समस्याओं और कोई काम ना कर पाने के कारण बिगड़ी है। 2021 के बाद से उन्होंने ज्यादा नया गाना नहीं बनाया, जिससे उनके फैंस से उनका जुड़ाव भी कम हुआ है। सूत्रों की मानें तो, 'वो बिना अपने बैंक बैलेंस की चिंता किए खर्च करते हैं', जो उनकी इस हालत के लिए कहीं ना कहीं जिम्मेदार है।

जस्टिन बीबर को चुकाने हैं पैसे

रिपोर्ट्स के मुताबिक जस्टिन ने साल 2022 में अपने संगीत कैटलॉग को 200 मिलियन डॉलर में हिप्नोसिस सॉन्ग्स फंड को बेच दिया था। फिर भी उनके ऊपर कैलिफोर्निया के 16.6 मिलियन डॉलर के मकान का 380,349 डॉलर का बकाया लोन है।

इस वित्तीय संकट के बीच जस्टिन बीबर अब अपने पूर्व मैनेजर्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने पर विचार कर रहे हैं। जस्टिन ने आरोप लगाया है कि उनके पूर्व प्रबंधकों ने उनकी 300 मिलियन डॉलर के संपत्ति का गलत यूज किया।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: टाइम गॉड बनते ही टूटी Eisha Singh-Avinash की दोस्ती, राशन टास्क पर हुआ बवाल!

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो