'बाहुबली' ने लिया 400 करोड़ का रिस्क! ट्रिपल ट्रबल में फंसे Prabhas? आखिर क्या है मामला?
Prabhas: साउथ सुपरस्टार प्रभास अक्सर ही किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहते हैं। इन दिनों अभिनेता अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। प्रभास के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर इस वक्त कई बातें सामने आ रही हैं। इस बीच अब प्रभास से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आ रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि एक्टर ने बड़ा रिस्क लिया है। अब लोगों के मन में सवाल है कि आखिर प्रभास ने ऐसा क्या फैसला लिया है? आइए जानते हैं...
400 करोड़ का बड़ा बजट
दरअसल, प्रभास को लेकर ये तो सभी जानते हैं कि एक्टर ‘द राजा साब’ फिल्म से कमबैक करने की तैयारी में हैं और ये एक बड़े बजट की फिल्म है। जी हां, इस फिल्म का बजट 400 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। इस फिल्म को लेकर पहले कहा जा रहा था कि इसमें प्रभास का डबल रोल होने वाला है, लेकिन अब ऐसी जानकारी मिल रही है कि इसमें एक और रोल जुड़ गया है।
क्या प्रभास ने लिया रिस्क?
साउथ की फिल्मों की अगर बात की जाए, तो इन फिल्मों में स्टार्स डबल रोल करना पसंद करते हैं। इस साल प्रभास की ‘कल्कि 2898 एडी’ रिलीज हुई थी। फिल्म में उनका डबल रोल था और दर्शकों को फिल्म खूब पसंद भी आई थी। हालांकि अब सामने आई Cinejosh पर छपी रिपोर्ट के मुताबिक, हॉरर कॉमेडी फिल्म में प्रभास ट्रिपल रोल में नजर आ सकते हैं। अब फैंस के मन में ये सवाल है कि ऐसा करके प्रभास कोई रिस्क तो नहीं ले रहे हैं?
मेकर्स ने नहीं किया कंफर्म
हालांकि अभी तक मेकर्स की तरफ से इसको लेकर कुछ भी कंफर्म नहीं किया गया है, लेकिन अफवाह तो ऐसी ही है। हालांकि इस चर्चा के होने के बाद प्रभास के फैंस में नाराजगी भी देखने को मिल रही है। दरअसल, लोगों का कहना है कि प्रभास इस फिल्म में पहले ही डबल किरदार में नजर आने वाले हैं और दोनों ही रोल्स में उनके लिए मुश्किल होंगे क्योंकि दोनों में उनका अलग किरदार दिखेगा।
फैंस में नाराजगी
अब भूत वाला रोल भी अगर प्रभास करेंगे तो ये कितना बड़ा रिस्क है, जो प्रभास ले रहे हैं और ये उनके लिए कितना मुश्किल होगा। हालांकि अब लोगों को उम्मीद है कि मेकर्स जल्दी ही इसको लेकर ये साफ कर देंगे कि ये खबर झूठी है या फिर सच में प्रभास ने ये रिस्क लिया है। हालांकि अगर ऐसा सच में हुआ तो ये कहानी एक नया ही मोड़ ले लेगी।
यह भी पढ़ें- Diljit Dosanjh के प्राइवेट इवेंट की फीस कितनी? कितनी रकम करते हैं चार्ज?