whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

क्या ब्राइड बनने की तैयारी में हैं Mannara Chopra? Laughter Chefs 2 की कंटेस्टेंट ने खुद दिया हिंट

Mannara Chopra: प्रियंका चोपड़ा की कजिन मनारा चोपड़ा ने अपनी शादी को बड़ा हिंट दिया है। मनारा ने 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 2' के सेट पर मीडिया के सामने कुछ ऐसा कहा, जिससे हलचल मच गई है।
03:35 PM Feb 04, 2025 IST | Ishika Jain
क्या ब्राइड बनने की तैयारी में हैं mannara chopra  laughter chefs 2 की कंटेस्टेंट ने खुद दिया हिंट
Mannara Chopra File Photo

Mannara Chopra: पॉपुलर एक्ट्रेस मनारा चोपड़ा इन दिनों सेलिब्रिटी बेस्ड कुकिंग शो 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 2' (Laughter Chefs Season 2) में नजर आ रही हैं। इस शो में उनकी कुकिंग स्किल्स देखकर फैंस भी अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं। उन्हें देखकर साफ पता चलता है कि मनारा ने कभी किचन में पांव भी नहीं रखा। हालांकि, इस शो में वो अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रही हैं। सीजन 1 में भी कई ऐसे कंटेस्टेंट्स थे जिन्हें जरा भी कुकिंग नहीं आती थी, लेकिन धीरे-धीरे वो भी ठीक-ठाक खाना बनाने लगे थे।

Advertisement

सिद्धार्थ के बाद प्रियंका चोपड़ा की कजिन मनारा की होगी शादी?

लगता है इस सीजन मनारा चोपड़ा भी कुकिंग में एक्सपर्ट हो ही जाएंगी। वहीं, अब मनारा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो अपनी शादी की बात कर रही हैं। आपको बता दें, ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों इंडिया आई हुई हैं। उनके भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी है। अब ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि सिद्धार्थ के बाद प्रियंका चोपड़ा की कजिन मनारा चोपड़ा का नंबर लग सकता है।

परफेक्ट ब्राइड बनने में जुटीं मनारा चोपड़ा

प्रियंका की बाकी दोनों कजिन बहनों की शादी हो चुकी है। परिणीति चोपड़ा और मीरा चोपड़ा के बाद मनारा की शादी हो सकती है। ये हम नहीं कह रहे, बल्कि खुद मनारा ने हाल ही में पैपराजी से बात करते हुए इसका हिंट दिया है। 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 2' के सेट के बाहर एक्ट्रेस को मीडिया ने जब कवर किया, तो उनके खाने की भी तारीफ हुई। इस दौरान मनारा ने कहा, 'मैं धीरे-धीरे सीख रही हूं खाना बनाना। इसके बाद मैं परफेक्ट ब्राइड हो जाउंगी।' मनारा की बात सुनते ही मीडिया ने उनसे यही पूछा की शादी कब है?

Advertisement

Advertisement

यह भी पढ़ें: Janhvi Kapoor की पीठ पर निशान देख चौंके फैंस, एक्ट्रेस बोलीं- ‘जला दिया’

कब है मनारा की शादी?

मनारा ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'शादी का पता चलेगा आप सभी को।' हालांकि, मनारा ने ये रिवील नहीं किया कि वो कब शादी करने वाली हैं और किसके साथ? फिर भी उनके जवाब ने फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। मनारा की शादी होगी तो एक बार फिर बॉलीवुड गलियारों में हलचल मचेगी। प्रियंका चोपड़ा फिर विदेश से भारत आएंगी और फैंस को ढेर सारी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो देखने को मिलेंगे।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो