मशहूर सिंगर Abhijeet ने किसे बताया फादर ऑफ पाकिस्तान? क्यों उठी FIR की मांग
Abhijeet Bhattacharya Controversy: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में आ जाते हैं। एक बार फिर उनके बयान ने हंगामा खड़ा कर दिया है, जिसके चलते उनके खिलाफ FIR दर्ज कराने की मांग की गई है। पुणे के कार्यकर्ता मनीष देशपांडे ने महात्मा गांधी को 'पाकिस्तान का पिता' कहने के आरोप में अभिजीत भट्टाचार्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है इसके लिए उन्होंने डेक्कन जिमखाना पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करने के लिए एक आवेदन भी प्रस्तुत किया है।
FIR दर्ज कराने की मांग
सोशल मीडिया पर सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उन्होंने कहा था, 'महात्मा गांधी भारत के राष्ट्रपिता नहीं थे, बल्कि वह पाकिस्तान के राष्ट्रपिता थे।' उनके इस बयान की काफी आलोचना की जा रही है। PTI की एक रिपोर्ट के मुताबिक मनीष देशपांडे के वकील ने खुलासा किया है कि पुणे स्थित कार्यकर्ता ने आज सिंगर के खिलाफ FIR दर्ज कराने की मांग करते हुए पुलिस से संपर्क किया है।
Ye video bhut viral ho rhi hai , aap logon ka kya kehna hai Abhijeet Bhattacharya k is statement k bare me ??pic.twitter.com/T8BS9DiM8y
— Naman Sharma (@YourNaman) December 24, 2024
याचिका में क्या कहा गया?
मनीष देशपांडे के वकील असीम सरोदे ने कहा कि थाने में मौजूद पुलिसकर्मी ने इस मामले में अभी तक शिकायत दर्ज नहीं की है। देशपांडे की याचिका के मुताबिक, अभिजीत भट्टाचार्य ने मूर्खतापूर्ण बयान देते हुए दावा किया है कि भारत हमेशा से अस्तित्व में था। पाकिस्तान तो गलती से बना था। याचिका में आगे कहा गया है कि सिंगर के खिलाफ 'महात्मा गांधी को बदनाम करने और उनका अपमान करने व समाज में दरार पैदा करने' के लिए मामला दर्ज किया जाना चाहिए।
उच्च अधिकारियों से करेंगे संपर्क
वकील ने अपने बयान में कहा है कि वह इस मामले में उच्च अधिकारियों से संपर्क करेंगे। अगर डेक्कन जिमखाना पुलिस अभिजीत भट्टाचार्य के खिलाफ मामला दर्ज नहीं करती है तो वह अदालत का रुख भी कर सकते हैं। उधर, FIR की मांग पर सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।