Pushpa 2 देखने के चक्कर में 1 नहीं हुईं 3 मौतें, एक मामले में Allu Arjun हुए गिरफ्तार
Pushpa 2 Actor Allu Arjun Arrested in Stempade Case: हैदराबाद पुलिस ने 'पुष्पा 2' के एक्टर अल्लू अर्जुन को भगदड़ में महिला की मौत के मामले में गिरफ्तार किया है। अल्लू अर्जुन इस मामले में बुरे फंस गए हैं। इस खबर के बाद उनके फैंस को बड़ा झटका लगा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिर्फ 1 नहीं बल्कि अब तक फिल्म 'पुष्पा 2' को लेकर कई मौतें हो गई हैं। फिल्म को देखने के चक्कर में अब तक कई मौतें हो चुकी हैं। चलिए आपको बताते हैं अब तक फिल्म को देखने के चक्कर में किस-किसने जान गवां दी।
संध्या थिएटर में मची भगदड़
जिस मामले में एक्टर अल्लू अर्जुन की मुश्किलें बढ़ गई हैं और उनकी गिरफ्तारी की गई है, वो हैदराबाद के संध्या थिएटर का है। दरअसल 4 दिसंबर को 'पुष्पा 2' के प्रीमियर शो के दौरान हैदराबाद के संध्या थियेटर में भगदड़ मच गई, जिसमें 39 वर्षीय महिला की मौत हो गई और उसका 9 साल का बेटा बुरी तरह से घायल हो गया। घटना उस समय घटी जब अल्लू अर्जुन थिएटर में पहुंचे और उनके फैंस उनके दर्शन के लिए उमड़ पड़े, जिससे भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, हैदराबाद के दिलसुखनगर की रहने वाली रेवती अपने पति भास्कर और बच्चों श्री तेज और संविका के साथ 'पुष्पा 2' का प्रीमियर शो देखने आई थीं। जैसे ही अल्लू अर्जुन थिएटर में पहुंचे, उनके फैंस उनके पास पहुंचने के लिए इकट्ठा हो गए, जिससे भारी भीड़ और भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में रेवती और उनके बेटे श्री तेज बेहोश हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां रेवती को CPR दिया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
ट्रेन से कटकर हुई मौत
कुछ दिन पहले 'पुष्पा 2' देखने के लिए जा रहे 19 साल के प्रवीन की रेलवे ट्रैक पार करते समय मौत हो गई। ये घटना बशेट्टीहल्ली की है, जहां वो जल्दबाजी में क्रॉसिंग पार कर रहा था। शो देखने के लिए उसने हड़बड़ी में रेलवे ट्रैक पार किया, लेकिन उसे ये नहीं देखा कि ट्रेन आ रही थी। युवक ट्रेन के नीचे आ गया और हादसे का शिकार हो गया। शख्स आंध्र प्रदेश का रहने वाला बताया गया।
सिनेमाघर में गई थी जान
आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले के रायदुर्गम स्थित एक सिनेमाघर में फिल्म 'पुष्पा 2' के प्रदर्शन के दौरान 35 साल क शख्स मृत पाया गया। पुलिस ने 10 दिसंबर मंगलवार को इस बारे में जानकारी दी। कल्याणदुर्गम के पुलिस उपाधीक्षक (DSP) रवि बाबू ने बताया कि सोमवार 9 दिसंबर को शाम करीब छह बजे सिनेमाघर के सफाई कर्मचारियों ने हरिजन मधानप्पा का शव पाया।
यह भी पढ़ें: Imposter Syndrome क्या? जिस मानसिक बीमारी से जूझ रहीं Ananya Pandey, क्या है रामबाण इलाज?