Pushpa 2 के फैंस के लिए बुरी खबर, OTT पर अभी इतने दिन का करना होगा इंतजार?
Pushpa 2 OTT Release: अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' इस वक्त थिएटर में जमकर नोट छाप रही है। फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर बवाल काटना शुरू कर दिया था और अभी भी फिल्म खूब कमाई कर रही है। हाल ही में फिल्म को लेकर खबर आई थी कि 'पुष्पा 2' जनवरी में ओटीटी पर रिलीज हो रही है। अब मेकर्स ने खुद फिल्म की ओटीटी रिलीज पर चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि फिल्म कब ओटीटी पर आएगी।
मेकर्स ने किया खुलासा
दरअसल, हाल ही में फिल्म 'पुष्पा 2' के प्रोडक्शन हाउस, माइथ्री मूवीज ने फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए मेकर्स ने साफ कर दिया है कि फिल्म अभी ओटीटी पर नहीं आएगी। पोस्ट की बात करें तो इसमें लिखा गया है कि 'पुष्पा 2' की ओटीटी रिलीज को लेकर अफवाहें उड़ रही हैं। पोस्ट में आगे लिखा गया कि इस सबसे बड़े हॉलिडे सीजन में 'पुष्पा 2' केवल बड़े पर्दे पर ही देखने को मिलेगी और इसका मजा लें।
56 दिन से पहले ओटीटी पर नहीं आएगी फिल्म
पोस्ट में फिल्म की ओटीटी रिलीज पर आगे बात करते हुए लिखा गया कि फिल्म अभी 56 दिन से पहले ओटीटी पर नहीं आएगी। ये 'वाइल्ड फायर' है और सिर्फ थिएटर्स में होगा। फिल्म के मेकर्स की ओर से जारी किए गए इस पोस्ट से साफ है कि ये फिल्म अभी ओटीटी पर नहीं आ रही है और इसके लिए लोगों को अभी और थोड़ा इंतजार करना होगा।
लोगों ने यूं किया रिएक्ट
इस पोस्ट के सामने आने के बाद इंटरनेट यूजर्स ने भी इस पर जमकर रिएक्शन दिया है। एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि ये बिल्कुल सही फैसला है। दूसरे यूजर ने लिखा कि शायद जनवरी के आखिर में। तीसरे यूजर ने कमेंट किया कि ये सही किया। एक और यूजर ने कहा कि कुछ दिन और अभी इंतजार करना होगा। इस तरह के कमेंट्स लोगों ने इस पोस्ट पर किए।
9 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर आने की उड़ी थी अफवाह
गौरतलब है कि हाल ही में अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ को लेकर रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि ये फिल्म नए साल के मौके पर यानी 9 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर कई भाषाओं में रिलीज होगी, लेकिन अब इन अफवाहों को मेकर्स ने खारिज कर दिया है और कहा है कि फिल्म अभी ओटीटी पर नहीं आएगी और इसके लिए लोगों को और इंतजार करना होगा।
यह भी पढ़ें- Bharti Singh क्यों अपने बेटे को लेकर नहीं आती बाहर? कॉमेडियन ने किया ये खुलासा