whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Pushpa 2 Reloaded का थिएटर्स के बाद अब OTT पर भी जलवा, तोड़ डाले 3 बड़े रिकॉर्ड्स

Pushpa 2 Reloaded on Netflix: अल्लू अर्जुन की फिल्म का जलवा अब ओटीटी पर भी देखने को मिल रहा है। फिल्म ने 3 बड़े रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं।
07:54 AM Feb 07, 2025 IST | Himanshu Soni
pushpa 2 reloaded का थिएटर्स के बाद अब ott पर भी जलवा  तोड़ डाले 3 बड़े रिकॉर्ड्स
Pushpa 2 Reloaded on Netflix

Pushpa 2 Reloaded on Netflix: अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' की ओटीटी रिलीज नेटफ्लिक्स पर धमाल मचाने में सफल रही है और अब ये साबित हो चुका है कि अल्लू का जलवा वाकई ‘फायर है’। फिल्म 30 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी और अपनी पहली हफ्ते में इसने 5.8 मिलियन व्यूज हासिल किए हैं, जिससे ये 2024 के बाद नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली 8वीं साउथ इंडियन फिल्म बन गई है। इतना ही नहीं, फिल्म ने कई और रिकॉर्ड्स भी तोड़े हैं।

Advertisement

पुष्पा 2 का ओटीटी पर भी जलवा

पुष्पा 2 के रीलोडेड संस्करण ने फिल्म के कुल व्यूज में जबरदस्त बढ़ोतरी की है और इसने कुछ बड़े रिकॉर्ड तोड़ने के साथ-साथ दक्षिण भारतीय फिल्मों के ओटीटी इतिहास में अपनी एक नई पहचान बनाई है।

Advertisement

फिल्म ने अपना पहला बड़ा रिकॉर्ड दुलकर सलमान के लकी भास्कर के डेब्यू वीक के 5.1 मिलियन व्यूज़ को पार कर लिया है और पुष्पा 2 के रीलोडेड संस्करण ने 5.8 मिलियन व्यूज़ का आंकड़ा छुआ, जो नेटफ्लिक्स पर एक साउथ इंडियन फिल्म का अब तक का सबसे बेहतरीन डेब्यू वीक व्यूअरशिप है।

Advertisement

पुष्पा 2 ने तोड़े कई रिकॉर्ड्स

इसके साथ ही पुष्पा 2 ने दूसरे भारतीय फिल्मों के डेब्यू वीक के रिकॉर्ड्स को भी पीछे छोड़ दिया है। फिल्म ने करीना कपूर, कृति सेनन और तब्बू के ‘क्रू’ के 5.4 मिलियन व्यूज को भी मात दे दी और ये केवल एक साउथ इंडियन फिल्म है जो अब तक टॉप 5 सबसे ज्यादा देखी जाने वाली भारतीय फिल्मों की सूची में जगह बना पाई है।

साउथ इंडियन फिल्मों के लिए नई उपलब्धि

पुष्पा 2 दूसरी साउथ इंडियन फिल्म बन गई है जिसने नेटफ्लिक्स पर डेब्यू वीक में 5 मिलियन व्यूज़ का आंकड़ा छुआ है। इसके पहले ये रिकॉर्ड लकी भास्कर के नाम था, जिसने अपने पहले हफ्ते में 5.1 मिलियन व्यूज हासिल किए थे।

आपको बता दें कि इस लिस्ट में प्रवेश करने वाली अन्य साउथ इंडियन फिल्में नेटफ्लिक्स पर अपनी स्ट्रीमिंग के दूसरे हफ्ते में 5 मिलियन क्लब में पहुंची थीं, लेकिन पुष्पा 2 ने ये रिकॉर्ड पहले हफ्ते में ही बना दिया है।

टॉप 5 डेब्यू वीक व्यूअरशिप भारतीय फिल्मों की सूची में शामिल हैं- एनिमल (Animal) जिसे 6.2 मिलियन व्यूज मिले हैं। फाइटर, पुष्पा 2, क्रू और महाराज। नेटफ्लिक्स द्वारा जारी किए गए इन डेब्यू वीक व्यूज के आंकड़ों ने साफ कर दिया है कि पुष्पा 2 ने दक्षिण भारतीय फिल्मों के लिए एक नया मील का पत्थर स्थापित किया है।

यह भी पढ़ें: Loveyapa Movie Review: वैलेंटाइन वीक पर रोमांस-कॉमेडी का मिलेगा जबरदस्त डोज, कैसी है फिल्म की कहानी?

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो