Pushpa 2 Box Office Prediction: Pushpa 2 ने रचा इतिहास! ओपनिंग डे पर बंपर ओपनिंग करने को तैयार
Pushpa 2 Box Office Prediction: साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन का नाम ही किसी फिल्म को हिट करवाने के लिए काफी है। उनका रौला न सिर्फ साउथ इंडस्ट्री में बल्कि हिंदी सिनेमा देखने वालों के बीच में भी काफी है। वहीं इन दिनों वो अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 को लेकर लाइमलाइट में हैं। इस फिल्म का पहला पार्ट 3 साल पहले आया था। इसके बाद से ही लोगों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था, जो फाइनली अब पूरा हो गया है। आज यानी 5 दिसंबर को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धांसू एंट्री मार ली है। चलिए अब जान लेते हैं कि फिल्म की पहले दिन कितनी कमाई रहने वाली है।
कैसा रहेगा ओपनिंग डे कलेक्शन
फिल्म की एडवांस बुकिंग ने ही कमाल कर दिया है। 5 भाषाओं में रिलीज हो रही पुष्पा 2 एडवांस बुकिंग में ही वो आंकड़ा पार कर चुकी है जो अन्य फिल्में स्क्रीन पर रिलीज होने के बाद भी नहीं कर पाई। जान लें कि पुष्पा 2 ने एडवांस बुकिंग से पहले ही 77.16 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। अब ओपनिंग डे पर भी उम्मीद है कि कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी। Scanilk की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करीब 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने वाली है।
कैसा रहने वाला है वर्ल्डवाइड कलेक्शन
अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 का न सिर्फ इंडिया में बल्कि पूरी दुनिया में बज बना हुआ है। इस फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो वो करीब 250-275 करोड़ रुपये का रह सकता है। उम्मीद है कि सबसे ज्यादा कलेक्शन तमिल भाषा में रहने वाला है। कहीं न कहीं फिल्म के प्रमोशन का भी कलेक्शन पर अच्छा असर पड़ने वाला है क्योंकि अल्लू अर्जुन और रश्मिका ने जमकर मूवी का प्रमोशन किया है।
यह भी पढ़ें: पुष्पा-2 के प्रीमियर में भगदड़, एक महिला की हुई मौत, कई घायल
कब आया था पार्ट 1
अब ये भी जान लेते हैं कि पार्ट 1 कब आया था। दरअसल इस फिल्म का फर्स्ट पार्ट 7 दिसंबर 2021 को आया था। अब पूरे 3 साल बाद पार्ट 2 आ गया है। फिल्म की रिलीज में एक कॉमन बात ये है कि दोनों ही पार्ट दिसंबर की ठंड में रिलीज हुए हैं। बस फर्क सिर्फ इतना है कि इस बार तारीख 5 दिसंबर है तो पिछली बार 7 दिसंबर थी।
वीकेंड पर हिल उठेगा बॉक्स ऑफिस
पुष्पा 2 वीरवार के दिन रिलीज हो रही है। अब आप इस बात से अंदाजा लगा लीजिए कि जब वीक डे में कमाई का ये हाल है तो जरा सोचिए की वीकेंड पर तो तबाही ही मच जाएगी। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि ये फिल्म साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनगी।
यह भी पढ़ें: सलमान खान की शूटिंग साइट पर अचानक हुई शख्स की एंट्री, लॉरेंस बिश्नोई के नाम से दी धमकी