Pushpa 2 के टिकट से ढीली होगी लोगों की जेब, इन शहरों में 2 हजार के पार पहुंची कीमत?
Pushpa 2, Allu Arjun: मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2' की रिलीज में अब बस चार दिन ही बचे हैं। ऐसे में फैंस इस फिल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं। हर कोई बस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहा है, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि फिल्म की रिलीज का सीधा असर दर्शकों की जेब पर पड़ने वाला है। अब 'पुष्पा 2' की टिकट इतनी महंगी हो गई हैं, तो जाहिर है कि लोगों को इसके लिए मोटी रकम देनी होगी।
फिल्म 'पुष्पा 2' के टिकट की कीमत बढ़ी
दरअसल, हाल ही में ये सुनने में आया था कि फिल्म के टिकट की प्राइस को बढ़ाया जाएगा, लेकिन ये 2 हजार को भी पार कर लेगा इसकी उम्मीद शायद लोगों ने नहीं की होगी। बता दें कि दिल्ली और मुंबई के कुछ सिनेमाघरों में इस फिल्म को हिंदी में देखने के लिए लोगों को 2 हजार से भी ज्यादा की कीमत देनी होगी। हालांकि फिल्म की एडवांस बुकिंग पहले से शुरू हो चुकी है, लेकिन इसके टिकट की बढ़ती कीमतें सीधा दर्शकों की जेब पर असर करेगी।
2 हजार के पार पहुंची कीमत
गौरतलब है कि 'पुष्पा 2' के लिए लोगों में एक अलग ही एक्साइटमेंट है और फिल्म की बढ़ती डिमांड को देखते हुए ज्यादातर जगहों पर इसके टिकट की कीमतें प्रीमियम हैं। इस मामले में दिल्ली का पीवीआर डायरेक्टर्स कट सबसे आगे है, जहां हिंदी 2डी वर्जन टिकटों की कीमत 2400 रुपये है। मुंबई, मैसन पीवीआर: जियो वर्ल्ड ड्राइव में इसके टिकट की कीमत 2100 रुपये है, लेकिन ये प्रीमियम थिएटर हैं जहां टिकट की कीमतें आम तौर पर नियमित से ज्यादा ही होती है।
Pushpa 2
IMAX और 3D वर्जन में भी बढ़ोतरी
इसके अलावा IMAX और 3D वर्जन कुछ मार्जिन से कीमतों में बढ़ोतरी कर रहे हैं। दिल्ली के पीवीआर सेलेक्ट सिटी वॉक में शुरुआती रात में आईमैक्स शो के लिए रिक्लाइनर सीटों की कीमत 1860 रुपये थी। मुंबई के कई सिनेमाघरों में ऐसी ही सीटों की कीमत 1500 से 1700 रुपये के बीच है। फिल्म की एडवांस बुकिंग जारी है। ऐसे में जाहिर है कि लोग तेजी से अपनी सीट बुक कर रहे हैं। हालांकि फिल्म के टिकट की बढ़ती कीमतों का भी लोगों पर कुछ खास असर नहीं हुआ है क्योंकि 'पुष्पा 2' के लिए लोगों में क्रेज साफ दिख रहा है।
यह भी पढ़ें- Allu Arjun के खिलाफ क्यों हुई शिकायत? Pushpa 2 से जुड़ा है मामला या कोई और वजह?