Pushpa 2 के ट्रेलर इवेंट में लाठीचार्ज, पटना में मची भगदड़, टिकटें लेने के लिए फैंस हुए बेकाबू
Stampede-like situation before Pushpa 2 Trailer: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के मौके पर भगदड़ जैसे हालात हो गए, जहां फैंस इवेंट की टिकटें खरीदने के लिए बेकाबू हो गए। इस फिल्म का ट्रेलर पटना में लॉन्च किया जा रहा है जिसके लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। हालात इतने बेकाबू हो गए कि पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।
हालात पर काबू पाना हुआ मुश्किल
फैंस के बीच इस साल की मच अवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' का ट्रेलर लॉन्च सुर्खियों का सबसे बड़ा कारण बन गया है। इस फिल्म के ट्रेलर को लेकर बेताबी का आलम ये था कि पटना में भगदड़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। 17 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में होने वाले ट्रेलर लॉन्च इवेंट की टिकटों के लिए भारी संख्या में फैंस आ गए। इवेंट के पास लेने के लिए फैंस एक-दूसरे से भिड़ भी गए। सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें फैंस पास पकड़ने के लिए दौड़ते हुए और एक-दूसरे को धक्का देते हुए नजर आ रहे हैं, जिससे इवेंट के आयोजकों के लिए स्थिति पर काबू पाना मुश्किल हो गया।
Scenes at Patna for Pushpa 2 launch passes
byu/Acrobatic-Let6482 inBollyBlindsNGossip
'पुष्पा 2' के ट्रेलर के लिए फैंस का हुजूम
फिल्म के ट्रेलर को लेकर फैंस का जोश और उत्साह इस कदर था कि पास बंटने के दौरान भगदड़ मच गई। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लोग पास छीनने की होड़ में थे और पूरी स्थिति बेकाबू हो गई थी। वायरल वीडियो ने इस घटना को एक बार फिर दर्शकों के सामने ला दिया और सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शंस भी आने लगे। एक यूजर ने कमेंट किया, 'हमें बेरोजगारी के बारे में कुछ करना चाहिए।' वहीं दूसरे यूज़र ने कहा, 'फिल्म मेकर्स को अपने ऑडियंस की मानसिकता बहुत अच्छी तरह से समझ में आती है।' इस वायरल वीडियो ने इस बात को भी दिखाया कि फैंस की दीवानगी और फिल्म के प्रति उनके प्यार का लेवल आखिर क्या है।
'पुष्पा 2' के लिए फैंस की एक्साइटमेंट
फिल्म 'पुष्पा 2' को लेकर इस कदर उत्साह और फैंस की दीवानगी सिर्फ ट्रेलर लॉन्च के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे देशभर में देखने को मिल रही है। ये फिल्म साल 2021 में आई 'पुष्पा: द राइज' का अगला सीक्वेल है, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। 'पुष्पा 2' में अभिनेता अल्लू अर्जुन, फहद फासिल, रश्मिका मंदाना और श्रीतेज मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी की शुरुआत 'पुष्पा' के संघर्ष से होती है और 'पुष्पा 2' में उसकी और पुलिस अधिकारी भंवर सिंह के बीच की जंग को आगे दिखाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: डांस करते-करते अचानक स्टेज पर बेहोश होकर गिरा टीवी एक्टर, टेंशन में आ गए फैंस!