Pushpa 2 ने रिलीज से पहले की करोड़ों की कमाई, एडवांस बुकिंग में तोड़े कई रिकॉर्ड
Pushpa 2 Advance Booking: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 'पुष्पा: द रूल' के रिलीज होने में बस सिर्फ एक दिन बाकी रह गया है। इससे पहले फिल्म की एडवांस बुकिंग कमाल की चल रही है। फिल्म को लेकर दर्शकों में इतना क्रेज है कि अभी से लोग टिकट बुकिंग करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। एडवांस बुकिंग में जिस तरह का उछाल देखने को मिल रहा है, शायद ही पहले किसी और फिल्म के लिए देखा गया हो। तभी तो अल्लू अर्जुन की फिल्म ने रिलीज से पहले ही 100 करोड़ की कमाई पार कर डाली है। यह फिल्म नोट छापने के साथ ही कई फिल्मों के रिकॉर्ड भी तोड़ रही है।
रिलीज से पहले कमाए करोड़ों
बता दें कि पुष्पा 2 को 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा है। हालांकि मेकर्स फिल्म के 3डी वर्जन को अभी रिलीज नहीं कर रहे हैं लेकिन फिर भी इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग में 100 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। चूंकि अभी पूरा दिन बाकी है, ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म की कमाई में अभी और बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
यह भी पढ़ें: Sara और Arjun Bajwa की वायरल तस्वीरों से नया हिंट, डेटिंग रूमर्स को मिली हवा
अल्लू अर्जुन ने जाहिर की खुशी
एडवांस बुकिंग में पुष्पा 2 की कमाल की कमाई को देखते हुए अल्लू अर्जुन भी अपनी खुशी जाहिर करने से नहीं चूके। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की। इस पोस्ट में उन्होंने बताया कि पुष्पा 2 ने 100 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग कर ली है। यह आंकड़ा लगातार आगे बढ़ रहा है। बता दें कि मेकर्स ने फिल्म को मिड वीक में रिलीज करने का फैसला लिया है। इस फिल्म को 12 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा।
इन फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड
उधर, Bookmyshow के सीईओ आशीष सक्सेना का कहना है कि अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 ने सभी रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 1 मिलियन से ज्यादा टिकटों की बिक्री कर ली है। इसने रिलीज से पहले ही कल्कि 2898 ईस्वी, बाहुबली 2: द कन्क्लूजन और केजीएफ: चैप्टर 2 को पीछे छोड़ दिया है। आलम यह है कि पुष्पा 2 देशभर का देशभर में क्रेज देखने को मिल रहा है।
नया बेंचमार्क सेट करेगी फिल्म
ट्रेंड पंडितों का भी यह कहना है कि पुष्पा 2 भारत में 50 से 55 करोड़ के बीच ओपनिंग ले सकती है। बता दें कि यह गेयटी-गैलेक्सी मल्टीप्लेक्स में 6 स्क्रीन्स पर रिलीज होने वाली पहली फिल्म बनने वाली है। इसके अलावा आंध्र प्रदेश सरकार ने भी पुष्पा 2 के टिकटों की कीमत में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। कहना गलत नहीं होगा कि अल्लू अर्जुन की फिल्म रिलीज के बाद एक नया बेंचमार्क सेट कर सकती है।