Exclusive: Rajesh Kumar ने 'TMKOC और भाभी जी घर पर हैं' को क्यों किया रिजेक्ट? जानें वजह
Rajesh Kumar: टीवी के पॉपुलर चेहरों में शुमार एक्टर राजेश कुमार की अपनी फैन फॉलोइंग है। राजेश से जुड़े हर अपडेट पर फैंस नजर रखते हैं और उनके बारे में जानना चाहते हैं। ना सिर्फ टीवी बल्कि उन्होंने धीरे-धीरे ओटीटी और फिल्मों में भी अपना करियर बनाया है। राजेश ने शोबिज में 25 साल पूरे कर लिए हैं।
News24 से की खास बातचीत
इस बीच अब News24 को दिए एक इंटरव्यू में राजेश ने अपने 25 साल के करियर और अपनी पॉपुलर भूमिकाओं पर चर्चा की है। साथ ही उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें दो बड़े शो ऑफर हुए थे, लेकिन उन्हें वो रिजेक्ट करने पड़े।
कौन-कौन से शो ऑफर हुए?
इस दौरान राजेश ने बात करते हुए कहा कि उन्हें 'भाबी जी घर पर हैं' और 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' जैसे शोज ऑफर हुए थे, लेकिन उन्होंने इन्हें रिजेक्ट कर दिया था। राजेश ने कहा कि वो इन शोज को नहीं कर पाए थे क्योंकि वो पहले से ही 'बा बाबू और बेबी' के लिए कमिटमेंट कर चुके थे। इतना ही नहीं बल्कि इसके आगे उन्होंने कहा कि 'भाभी जी घर पर हैं' के साथ भी यही हुआ।
कोई अफसोस नहीं
मैंने पहले ही 'नीली छतरी वाले' नाम के शो के लिए साइन अप कर लिया था और दो दिन बाद मुझे 'भाभी जी' ऑफर किया गया। इसलिए मैं इस शो को भी नहीं कर पाया था। राजेश का कहना है कि उन्हें इन शोज को रिजेक्ट करने का भी कोई अफसोस नहीं है। उनका कहना है कि उन्होंने कई पॉपुलर और यादगार रोल किए हैं।
राजेश का वर्कफ्रंट
इसके अलावा अगर राजेश के वर्कफ्रंट की बात करें तो राजेश बैक टू बैक सक्सेसफुल प्रोजेक्ट्स में नजर आ चुके हैं। हाल ही में उन्हें वेब सीरीज 'फ्रीडम एट मिडनाइट' में देखा गया था, जो इसी नाम की किताब पर आधारित है। इसमें उन्होंने पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री लियाकत अली खान का किरदार निभाया था। साल 2024 में उन्होंने फिल्म 'राउतू का राज' और 'बिन्नी एंड फैमिली' में भी काम किया है।
यह भी पढ़ें- Raj Kapoor के पास हमेशा क्या होता था? Padmini Kolhapure ने किया रिवील