होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

राकेश रोशन की फिल्में K से क्यों? जानें, भारती सिंह के शो क्या बोले ऋतिक के पिता?

What Is K Word Totka: राकेश रोशन की फिल्में तो आपने देखी ही होंगी लेकिन कभी सोचा की हर फिल्म का नाम के अक्षर से ही क्यों शुरू होता है। भारती सिंह के पूछने पर खुद उन्होंने बताया इसके पीछे का टोटका
08:35 AM Nov 22, 2024 IST | Hema Sharma
Advertisement

What Is K Word Totka: अक्सर आपने सुना होगा कि कुछ लोग अपने किसी भी काम को करने से पहले मुहूर्त निकलवाते हैं। एक विशेष तरह की बातों पर यकीन करते हैं। कुछ लोग उन्हें अंधविश्वास कहते हैं तो कुछ कहते हैं कि वो ऊपर वाले पर ज्यादा विश्वास करते हैं। आज हम एक ऐसे एक्टर से डायरेक्टर बने इंसान के बारे में बात करने जा रहे हैं जो अपनी फिल्मों का नाम K अक्षर (K Word Totka) से ही रखते हैं।

Advertisement

जी हां, आपने सही समझा हम बात कर रहे हैं ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के पिता राकेश रोशन (Rakesh Roshan) की। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) ने भी उनसे इस टोटके के पीछे की वजह पूछी। आइए जानते हैं कि राकेश ने क्या जवाब दिया।

K अक्षर के पीछे का क्या है टोटका?

आपने ये नोटिस को क्या ही होगा कि राकेश रोशन की फिल्मों का नाम 'के' अक्षर से ही होता है। इसके पीछे क्या टोटका है ये जानने के लिए हर किसी को उत्सुकता रहती है। यही उत्सुकता कॉमेडियन भारती सिंह के मन में भी थी तो उन्होंने राकेश से सवाल पूछा कि आपकी सारी फिल्मों के नाम के से ही क्यों शुरू होते हैं, कोयला, कामचोर, करण अर्जुन। क्या आपकी गर्लफ्रेंड का के से नाम शुरू होता था या वजह कुछ और थी।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में बवाल, बदले पर उतरे विवियन, अविनाश-बग्गा, दिग्विजय को चैलेंज

राकेश ने बताया सीक्रेट

राकेश भारती सिंह की इस बात को सुनकर पहले तो हंस पड़े। फिर उन्होने कहा कि है तो बड़ी अजीब सी चीज लेकिन इसके पीछे की एक खास वजह थी। दरअसल उनके एक फैन ने उनसे कहा था कि वो अपनी फिल्म का नाम के से रखें। उन्होंने बताया कि उनकी फिल्म जाग उठा इंसान जब वो बना रहे थे तो उनके एक फैन की चिट्ठी आई और उसने कहा कि वो अपनी फिल्म का नाम के से रखें तो वो हिट होगी। राकेश ने कहा कि पहले उन्हे इस पर विश्वास नहीं हुआ और उन्होंने ऐसा नहीं किया।

फिर आई फैन की चिट्ठी

राकेश ने कहा कि उन्होंने भगवान दादा आदि फिल्में बनाई जो बॉक्स ऑफिस पर कमाल न कर सकीं। फिर उन्होंने खुदगर्ज बनाई तो उस फैन की फिर चिट्ठी आई जिसमें लिखा था कि आपकी ये फिल्म हिट होगी और हुआ भी ऐसा ही। इसके बाद उन्हें भी विश्वास हो गया कि बात में सच्चाई है। और उन्होंने के अक्षर के नाम से ही फिल्में बनानी शुरू कर दी।

राकेश रोशन के सिर पर क्यों नहीं हैं बाल

राकेश रोशन का बाल्ड लुक अक्सर लोगों के मन में सवाल खड़ा करता है कि इसके पीछे की क्या वजह है। क्या किसी बीमारी की वजह से बाल गायब हुए हैं या वजह कुछ और। इस पर भी एक इंटरव्यू में राकेश ने बताया था कि उनके उनकी फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही थीं, तो उन्होंने मन्नत मांगी की आने वाली फिल्म हिट हो गई तो वो तिरुपति में अपने बाल चढ़ाएंगे। उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई तो फिर वहीं से उन्होंने अपने बाल मुंडवा दिए और तब से लेकर अब तक उनका बाल्ड लुक ही देखने को मिला है।

यह भी पढ़ें: ‘रूह’ बाबा का पहली बार कहां टूटा दिल? कितनी हसीनाओं से जुड़ा नाम, अब तक सिंगल क्यों

Open in App
Advertisement
Tags :
Rakesh Roshan
Advertisement
Advertisement