whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

क्या Hania Aamir के साथ रहने पाकिस्तान पहुंचीं Rakhi Sawant? बोलीं- अब वहीं करूंगी काम

Rakhi Sawant: ड्रामा क्वीन राखी सावंत पाकिस्तान जा पहुंची हैं और उनका कहना है कि अब वो वहीं रहेंगी और काम करेंगी। इसके लिए राखी ने एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
07:47 PM Jan 27, 2025 IST | Nancy Tomar
क्या hania aamir के साथ रहने पाकिस्तान पहुंचीं rakhi sawant  बोलीं  अब वहीं करूंगी काम
Hania Aamir, Rakhi Sawant

Rakhi Sawant: ड्रामा क्वीन राखी सावंत अक्सर अपनी हरकतों की वजह से सुर्खियों में आ जाती हैं। सोशल मीडिया पर भी राखी खूब एक्टिव रहती हैं और कुछ ना कुछ पोस्ट करती रहती हैं। इन दिनों राखी सावंत, हानिया आमिर को दिए गए बयान को लेकर चर्चा में चल रही हैं। हानिया भी राखी के बयान पर कमाल का रिएक्शन दे रही हैं। इस बीच अब राखी, हानिया आमिर के साथ रहने के लिए पाकिस्तान जा पहुंची हैं। ऐसा हमारा नहीं बल्कि खुद राखी सावंत का कहना है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?

Advertisement

राखी ने शेयर किया वीडियो

दरअसल, राखी सावंत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में राखी कह रही हैं कि ये देखो मैं इतने सारे बैग्स लेकर इंडिया से आई हूं। वीडियो में राखी एक-दो नहीं बल्कि बहुत सारे बैग्स दिखा भी रही हैं। इसके आगे राखी ने वीडियो में कहा कि मैं पाकिस्तान के लाहौर में रहने के लिए आई हूं। राखी ने कहा कि मैं इस वक्त लाहौर एयरपोर्ट पर खड़ी हूं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ansar Akram (@ansarakramuae)

Advertisement

क्या बोलीं राखी?

वीडियो में राखी ने कहा कि हानिया तुमसे मिलने और तुम्हारे साथ रहने के लिए, पाकिस्तान इंडस्ट्री में काम करने के लिए इंडिया छोड़कर आई हूं। वीडियो में राखी ने आगे कहा कि अरे लाहौर वालों आप तो मुझे हलवा-पूरी खिला रहे थे, लेकिन यहां तो कोई पिकअप करने ही नहीं आया, ये क्या हो रहा है। राखी ने आगे कहा कि फ्लाइट से इतने सारे बैग निकालने में मुझे टाइम लग गया।

Advertisement

यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट

अब राखी का ये वीडयो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और यूजर्स भी इस पर रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट किया कि वेलकम राखी। दूसरे यूजर ने कहा कि माफ कर दो बहन। तीसरे यूजर ने कहा कि ये लाहौर एयरपोर्ट नहीं है राखी जी। चौथे यूजर ने कहा कि गुड लक हानिया। इस तरह के कमेंट्स लोगों ने इस पोस्ट पर किए हैं।

हानिया ने भी दिया था रिएक्शन

गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से हानिया और राखी दोनों ही चर्चा में बनी हुई हैं। दरअसल, कुछ ही दिन पहले राखी ने हानिया आमिर के साथ-साथ पाकिस्तानी स्टार नरगिस और दीदार को डांस-ऑफ के लिए चैलेंज किया था। राखी के इस चैलेंज के बाद हानिया ने भी इस पर मजेदार रिएक्शन दिया था और तबसे ही दोनों सुर्खियों में बनी हुई हैं।

यह भी पढ़ें- Saif Ali Khan हमला मामले में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, ‘खुकुमनी शेख’ को किया अरेस्ट, जानें क्या है कनेक्शन?

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो