whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Ranveer-Deepika ने स्पेशल अंदाज में मनाया बेटी 'दुआ' का 3 मंथ बर्थडे, दादी ने दी कुर्बानी तो हुई वाह-वाह!

Ranveer Deepika Daughter Birthday: रणवीर सिंह की मां ने एक बड़ी कुर्बानी दी है, वो भी अपनी पोती दुआ के 3 महीने के होने की खुशी में। दीपिका पादुकोण की सास अब सोशल मीडिया पर छा गई हैं।
06:47 PM Dec 11, 2024 IST | Ishika Jain
ranveer deepika ने स्पेशल अंदाज में मनाया बेटी  दुआ  का 3 मंथ बर्थडे  दादी ने दी कुर्बानी तो हुई वाह वाह
Ranveer Deepika Daughter Birthday

Ranveer Deepika Daughter Birthday: रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण हाल ही में पेरेंट्स बने हैं। 8 सितम्बर को इस कपल को बेटी हुई थी और दिवाली के खास मौके पर उन्होंने अपनी बेटी का नाम दुनिया के सामने रिवील किया था। अभी तक रणवीर और दीपिका की बेटी दुआ का चेहरा तो रिवील नहीं हुआ है, लेकिन दुआ की झलक कई बार दिखाई दे चुकी है। हाल ही में दुआ मुंबई एयरपोर्ट के बाहर अपनी मम्मी की गोद में नजर आई थी और अब दुआ के 3 मंथ बर्थडे सेलिब्रेशन को लेकर खास जानकारी सामने आई है।

Advertisement

दुआ का बर्थडे दादी ने बनाया और भी खास

दुआ के 3 महीने के होने की खुशी में उनकी दादी ने एक बेहद ही स्पेशल काम किया है, जिसकी चर्चा पूरे सोशल मीडिया पर चल रही है। रणवीर सिंह की मां और दीपिका की सास अंजू भवनानी (Anju Bhavnani) की एक तस्वीर इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है और इस तस्वीर का सीधा कनेक्शन दुआ से है। दरअसल, इस तस्वीर में अंजू भवनानी अपने हाथ में कुछ चोटियां पकड़े हुए नजर आ रही हैं। ये चोटियां उनके अपने खुद के बालों से काटी गई हैं।

रणवीर सिंह की मां ने डोनेट किए बाल

आपको बता दें, रणवीर सिंह की मां अंजू भवनानी ने सोशल मीडिया पर रिवील किया है कि दुआ के 3 महीने के होने की खुशी में उन्होंने अपने बाल दान कर दिए हैं। वैसे तो रणवीर की मां का अकाउंट प्राइवेट है, लेकिन उनके पोस्ट के स्क्रीनशॉट पैपराजी के अकाउंट पर नजर आ रहे हैं। दुआ की दादी ने उसके बर्थडे पर प्यार लुटाते हुए बताया है कि ये दिन उन्होंने प्यार और उम्मीद के साथ मनाना है। दुआ के बड़े होने की खुशी और खूबसूरती का जश्न मनाते हुए उन्हें अच्छाई और दयालुता की शक्ति भी याद आई। ऐसे में उन्होंने मुश्किल दौर से गुजर रहे लोगों को कम्फर्ट और कॉन्फिडेंस देने के लिए छोटा-सा काम किया और अपने बाल डोनेट कर दिए।

Advertisement

Advertisement

यह भी पढ़ें: Chum Darang ने 1 ही दिन में पूरी की 10 हफ्ते की कसर, घरवालों पर भी दिखा असर

पोती के जन्मदिन पर अंजू भवनानी ने किया खास काम

अब दुआ की दादी की तस्वीरें देख लोग उनके इस कदम की वाहवाही कर रहे हैं और उन पर प्यार भी लुटा रहे हैं। किसी भी सेलिब्रेशन के लिए ये कदम उठाने का ख्याल भी लोगों के दिमाग में नहीं आता। ऐसे में उनकी हटके सोच की सोशल मीडिया पर तारीफें चल रही हैं। आपको बता दें, दुआ के जन्म से पहले भी अंजू भवनानी खुलकर अपनी एक्साइटमेंट मीडिया के सामने जता चुकी हैं। ऐसे में आप खुद ही समझ जाइए कि दुआ उनकी कितनी लाडली है।

Open in App
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो