'शूटआउट एट लोखंडवाला' फेम एक्टर के घर से आई बुरी खबर, मां की मौत से टूटे एक्टर
Ravi Gossain Mother Death: मनोरजंन जगत से एक बुरी खबर आई है। फेमस एक्टर रवि गोसाईं (Ravi Gossain) की मां का निधन हो गया है। इस बुरी खबर को एक्टर ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसे जान उनके फैंस का दिल टूट गया है। अभिनेता अपनी मौत से सदमे में हैं और उनकी हालत बुरी है। अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर इस खबर सो साझा किया और एक भावुक पोस्ट भी डाला जिसे पढ़ फैंस की आंखें भी नम हो गई हैं।
रवि गोसाई ने खुद दी मां की मौत की जानकारी
एक्टर रवि गोसाईं ने अपने इंस्टाग्राम पर मां के मरने की दुखद जानकारी खुद शेयर की। उन्होंने फोटो से साथ एक भावुक करने वाला नोट भी लिखा जिसे पढ़ फैंस भी रो पड़े। रवि ने लिखा- मां आपका प्यार और विरासत जीवित रहेगी, मां आपने भले ही हमें छोड़ दिया है लेकिन आपकी यादें और सीख हमेशा मेरा मार्गदर्शन करेंगी... सपनों में आके बताती रहना दूसरी दुनिया कैसी होती है? सुखद और शांतिपूर्ण नई यात्रा मां।
यह भी पढ़ें: Vivian Dsena की 5 खामियां, जो उन्हें ले जा रही चमचमाती ट्रॉफी से दूर
फैंस भी हुए इमोशनल
रवि गोसाईं के इस नोट को पढ़ उनके फैंस भी भावुक हो गए। एक ने लिखा- आप मजबूत रहना सरजी, आपकी मां की आत्मा को शांति मिले। दूसरे ने लिखा- ये कैसे हुए भैया जी। अभी कुछ दिन पहले ही तो आंटी से बात हुई थी। तीसरे ने लिखा- भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। चौथे ने लिखा- आपके इस नुकसान के लिए बहुत दुख है। इसी तरह के और भी कई सारे कमेंट्स आए हैं।
इस फिल्म में नजर आ चुके हैं रवि
आपको बता दें कि रवि गोसाईं एक फेमस एक्टर हैं जो एक नहीं बल्कि कई सारी फिल्मों और सीरियल और वेब सीरीज में काम कर चुके हैं। उन्होंने 'प्यार कोई खेल नहीं', 'माचिस', 'ओह डार्लिंग ये है इंडिया', 'डेढ़ इश्किया', 'राजा भैया', 'शूट आउट एट लोखंडवाला' आदि में काम किया है।
यह भी पढ़ें: Jaya Bachchan क्यों अमिताभ बच्चन से होंगी नाराज! KBC 16 की स्टेज पर बड़ा खुलासा