होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

लो कर लो बात! 3 बार के ग्रैमी विनर को Air India ने इस तरह किया परेशान, भड़क गया संगीतकार

Grammy Winner Ricky Kej Blasts Air India: मशहूर संगीतकार ने भारतीय एयरलाइंस एयर इंडिया की जमकर आलोचना की है। क्या कुछ कहा है तीन बार के ग्रैमी विनर ने, चलिए आपको बताते हैं।
08:30 PM Sep 29, 2024 IST | Himanshu Soni
Grammy Winner Ricky Kej Blasts Air India
Advertisement

Grammy Winner Ricky Kej Blasts Air India: भारतीय-अमेरिकी संगीतकार रिकी केज ने एयर इंडिया के साथ अपने अनुभवों को शेयर करते हुए एक बार फिर एयरलाइन की आलोचना की है। ये पहली बार नहीं है, जब रिकी को एयर इंडिया से परेशानी हुई है। वो पिछले एक साल में पांचवीं बार ऐसे हालात का सामना कर चुके हैं। क्या है पूरा मामला चलिए आपको बताते हैं।

Advertisement

संगीतकार ने एक्स पर शेयर किया पोस्ट

रिकी केज ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर दो घटनाओं का जिक्र किया, एक घटना में उनका सामान ज्यादा वजन का हो गया था जिसके लिए उन्होंने पैसे देने के लिए लगभग एक घंटे इंतजार करना पड़ा। रिकी ने कहा, 'मुझे पता है कि कुछ लोग मुझे ट्रोल करेंगे, लेकिन मैं बार-बार उनकी गलतियों की आलोचना करूंगा, जब तक वो सुधार नहीं करते।'

वहीं एयर इंडिया ने कस्टमर को हुई असुविधा के लिए खेद जताया है और कहा है कि वो फीडबैक को गंभीरता से ले रहे हैं। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, 'हम ग्राहक सेवा के बेहतरीन मानकों को बनाए रखने की कोशिश करते हैं। हम फीडबैक को गंभीरता से लेंगे और जरूरी सुधार करेंगे।'

संगीतकार ने पहली घटना का किया जिक्र

पहली घटना के बारे में बताते हुए रिकी ने कहा कि 14 सितंबर को जब वो दिल्ली से बेंगलुरु जा रहे थे, तो एयर इंडिया के चेक-इन लाइन में पहुंचने पर उन्हें समस्या का सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया, 'मैं बिजनेस क्लास में सफर कर रहा था, लेकिन चेक-इन काउंटर पर स्टाफ ध्यान नहीं दे रहा था। मेरे बैग का वजन 6 किलो ज्यादा था और मैं उन्हें तुरंत ज्यादा पैसे भरने के लिए तैयार था।'

Advertisement

लेकिन स्टाफ ने उन्हें अलग काउंटर पर जाने के लिए कहा। जब उन्होंने पेमेंट मशीन लाने की रिक्वेस्ट की तो स्टाफ ने मना कर दिया। आखिर में लगभग 50 मिनट के बाद जब रिकी ने फिर से शिकायत की तब स्टाफ ने उनके पेमेंट करने के ऑप्शन को स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि ये स्थिति एयर इंडिया के गैर-जिम्मेदारी को दर्शाती है।'

दूसरी घटना का जिक्र करते हुए बोले रिकी

दूसरी घटना का जिक्र करते हुए रिकी ने बताया कि 20 सितंबर को वो मुंबई से सैन फ्रांसिस्को के लिए उड़ान भर रहे थे। उड़ान के दौरान एक यात्री ने कुछ पूछने के लिए ब्लू लाइट चालू की, लेकिन स्टाफ ने उसकी बात बार-बार इग्नोर की। रिकी ने इस पर ध्यान दिया और कहा कि ये एयर इंडिया के स्टाफ की लापरवादी को दर्शाता है।उन्होंने कहा, 'ये दिखाता है कि एयर इंडिया अपने ग्राहकों के प्रति कितनी असंवेदनशील है।' इसके बावजूद उन्होंने फिर से एयर इंडिया से ही ट्रैवल किया।

एयर इंडिया ने रिकी को दी प्रतिक्रिया

एयर इंडिया ने रिकी के एक्सपीरियंस पर खेद व्यक्त किया और कहा कि वो मामले की पूरी जांच करेंगे। उन्होंने कहा, 'हम आपकी परेशानी के लिए माफी चाहते हैं और इस पर उचित कार्रवाई करेंगे।'

यह भी पढ़ें: आधी रात Sudesh Lehri के घर क्यों गईं Nia Sharma? Laughter Chefs के हादसे पर पॉडकास्ट में खुलासा

Open in App
Advertisement
Tags :
Ricky Kej
Advertisement
Advertisement