राज कपूर की होली पार्टी में क्यों नहीं जाते थे रणधीर और ऋषि कपूर? सामने आई ये वजह
होली हो और राज कपूर की पार्टियों की चर्चा ना हो... ऐसा भला कैसे हो सकता है? जी हां, होली के मौके पर राज कपूर की पार्टियां भी खूब चर्चा में रहती हैं। मौज-मस्ती, खेल-कूद सब राज कपूर की होली पार्टी में देखने को मिलता था। हालांकि ये पार्टियां बंद हो चुकी हैं और अब डायरेक्टर सुभाष घई ने इस पर चुप्पी तोड़ी है। जी हां, 'नवभारत टाइम्स' से डायरेक्टर सुभाष घई ने इनके बंद होने के पीछे की वजह बताई। इतना ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें राज कपूर के बेटे और एक्टर रणधीर कपूर ने भी इसके पीछे की वजह पर बात की थी।
रणधीर का वीडियो वायरल
दरअसल, इस बारे में सुभाष ने हाल ही में 'नवभारत टाइम्स' से बात की। वहीं, सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें देखा जा सकता है कि रणधीर, करिश्मा कपूर के साथ शो कपिल के शो में आए थे और तब उन्होंने पापा राज कपूर की होली पार्टियों के बारे में बात करते हुए कहा था कि शशि और शम्मी अंकल खुद डांस के शौकीन थे और डांस किया करते थे।
क्या बोले रणधीर?
वीडियो में उन्होंने आगे कहा कि सितारा देवी जी भी आती थीं और उस वक्त बहुत ही ट्रेडिशनल किस्म का माहौल हुआ करता था, लेकिन जबसे ये रंग आया, जमाने बदल गए, शक्लें बदल गईं लोगों की। कोई पहचाने नहीं जाते थे, तो ऐसे दिन आए कि लोग छेड़ने लगे एक-दूसरे को, जो एक-दूसरे को पहचानते नहीं थे और लड़कियों ने भी आना बंद कर दिया।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
उन्होंने कहा कि लड़कियों के बाल खराब हो जाते थे, नाखून खराब हो जाते है और उन्हें फिर से ब्यूटी पार्लर जाना पड़ेगा, तो नई पीढ़ी की जितनी लड़कियां थी, उन्होंने आना बंद कर दिया। जब लड़कियों ने आना बंद कर दिया, तो ये मुझे और ऋषि को भी पसंद नहीं आता था। गौरतलब है कि हाल ही में पूरे देश ने होली का त्योहार मनाया है और ये वीडियो भी होली के मौके पर ही वायरल हुआ है।
यह भी पढ़ें- फाइनली ‘सिकंदर’ की शूटिंग हुई खत्म, ईद पर देखने को मिलेगी रोमांस, राजनीति, ड्रामा और बदले की कहानी