whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Rakhi Sawant-Dodi Khan के ब्रेकअप की वजह क्या? एक्स हसबैंड ने किया खुलासा

Ritesh Kumar: राखी सावंत के एक्स पति रितेश कुमार ने फिर से एक नया वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर आते ही चर्चा का विषय बन गया। आइए जानते हैं कि रितेश के इस वीडियो में क्या है?
03:41 PM Feb 02, 2025 IST | Nancy Tomar
rakhi sawant dodi khan के ब्रेकअप की वजह क्या  एक्स हसबैंड ने किया खुलासा
Ritesh Kumar

Ritesh Kumar: राखी सावंत किसी ना किसी वजह से चर्चा में आ ही जाती हैं। इन दिनों राखी अपनी तीसरी शादी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में पाकिस्तानी एक्टर डोडी खान ने राखी सावंत को शादी के लिए प्रपोज किया था। इसके बाद डोडी खान ने राखी से शादी के लिए मना कर दिया और तबसे ही राखी और डोडी चर्चा में हैं। इस बीच अब राखी के एक्स हसबैंड रितेश कुमार ने राखी और डोडी के ब्रेकअप की वजह रिवील की है। आइए जानते हैं कि रितेश ने क्या कहा?

Advertisement

रितेश कुमार ने शेयर किया वीडियो

दरअसल, रितेश कुमार ने कुछ ही देर पहले अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रितेश डांस कर रहे हैं। इस दौरान रितेश जिम में हैं और खुशी से झूम रहे हैं। वीडियो को शेयर करते हुए रितेश ने इसके कैप्शन में लिखा है कि करेला सावंत (राखी सावंत को टैग किया है) और डोडी खान (पाकिस्तानी एक्टर को टैग किया है) का ब्रेकअप करवाने के बाद का मेरा डांस।

Advertisement

यूजर्स ने किए कमेंट्स

रितेश के कैप्शन से ऐसा लग रहा है कि उन्होंने ही दोनों का ब्रेकअप करवाया है। इतना ही नहीं बल्कि रितेश के इस कैप्शन से ये भी सवाल उठ रहा है कि क्या राखी और डोडी खान रिलेशन में थे? हालांकि, इसको लेकर News24 कोई दावा नहीं करता है। रितेश के इस वीडियो पर यूजर्स ने जमकर कमेंट्स किए हैं। गौरतलब है कि बीते दिन भी रितेश ने एक वीडियो शेयर किया था।

Advertisement

1 फरवरी को भी शेयर किया था वीडियो

उस वीडियो में रितेश ने डोडी खान को कहा था कि डोडी तू कायर है, तू हमारे बॉलीवुड की क्वीन के साथ खेलता है। डोडी मैं तुम्हें छोडूंगा नहीं। एक दिन तू बोलता है और अगले दिन कायर की तरह यू-टर्न लेता है। रितेश ने कहा कि हमारी बॉलीवुड की क्वीन इतनी सस्ती नहीं है। तेरे जैसा सस्ता आदमी उसको ऑफर्ड नहीं कर सकता, जा मुंह धोकर आ, नहीं तो इस हथौड़े से यहां पर ‘गदर 3’ में लिखूंगा।

कई दिनों से चल रहा ड्रामा

वहीं, अब रितेश का नया वीडियो और उसका कैप्शन कुछ और ही कहा है। अब इस नए ड्रामे के पीछे की वजह क्या है? इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता। बीते कई दिनों से राखी, डोडी और रितेश के वीडियो आ रहे हैं, जिनमें तीनों ही अलग-अलग बातें कर रहे हैं। देखने वाली बात होगी कि ये नया ड्रामा अब क्या मोड़ लेता है?

यह भी पढ़ें- Bobby Deol से 4 गुना ज्यादा अमीर है उनकी वाइफ, आखिर क्या करती हैं Tanya Deol?

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो