खेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियास्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस

Govinda की 'वो' एक्ट्रेस जो 17 साल की उम्र में बनीं सुपरस्टार; फैमिली के लिए छोड़ा करियर, सालों बाद किया जबरदस्त कमबैक

Actress Who sacrificed career for family:फिल्म इंडस्ट्री में शानदार डेब्यू करने का सपना हर एक एक्टर देखता है। कई एक्टर्स को नसीब तो होता है लेकिन वो इसे आगे भुना नहीं पाते। कई बार फिल्मों की चॉइस या कुछ और फैसलों के कारण एक उम्दा एक्टर को भी बेरोजगार बना देता है। बस ऐसा ही कुछ देखने को मिला गोविंदा की इस एक्ट्रेस के साथ भी। आखिर कौन हैं ये एक्ट्रेस जिन्होंने सिर्फ 17 साल की उम्र में यादगार डेब्यू तो किया लेकिन फिर वो ज्यादा समय तक उस स्टारडम को हैंडल नहीं कर पाईं।
05:52 PM Jul 11, 2024 IST | Himanshu Soni
Ritu Shivpuri sacrificed career for family
Advertisement

Ritu Shivpuri sacrificed career for family: इंडस्ट्री में कई एक्टर्स ऐसे हैं जो एक ड्रीम डेब्यू के सपने ही देखते रह जाते हैं लेकिन वो मौका उन्हें मिल ही नहीं पाता। वहीं फिल्मों में ऐसे एक्टर्स भी होते हैं जो अपने डेब्यू के साथ ही सुपरस्टार बन जाते हैं। ऐसी ही एक एक्ट्रेस रहीं ऋतु शिवपुरी भी। ऋतु दिग्गज एक्टर्स ओम शिवपुरी और सुधा शिवपुरी की बेटी हैं। उन्होंने अपने करियर की धमाकेदार शुरुआत की थी लेकिन इसके बाद उनका करियर ज्यादा समय तक टिक नहीं पाया। हालांकि सालों बाद जब ऋतु ने पर्दे पर कमबैक किया तो हर तरफ उन्हीं के चर्चे फिर से होने लगे।

Advertisement

बचपन से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थीं ऋतु

फिल्मी परिवार से होने के चलते ऋतु हमेशा से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थीं। ऋतु का एक भाई भी है जिसक नाम विनीत शिवपुरी है। ऋतु ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद मॉडलिंग करना शुरू कर दिया और जल्द ही उन्होंने बॉलीवुड में शानदार डेब्यू किया। वो फिल्म अभिनेता गोविंदा के साथ फिल्म आंखें में नजर आई थीं, जो साल 1993 में रिलीज हुई थी। उस वक्त ऋतु सिर्फ 17 साल की थीं।

'आंखें' के बाद हिट फिल्म को तरसीं ऋतु

डेविड धवन की फिल्म 'आंखें' के बाद ऋतु ने कई फिल्मों में काम किया जैसे कि 'हम सब चोर हैं', 'आर या पार' और 'रॉक डांसर'। किसी भी फिल्म ने उनकी डेब्यू फिल्म जितना कमाल नहीं किया। इसके अलावा ऋतु ने कन्नड की कई फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाई लेकिन यहां भी उन्हें वो कामयाबी नहीं मिल पाई। इसके बाद ऋतु ने एक फैसला लिया जिससे उनका पूरे करियर पर असर पड़ा।

Advertisement

ऋतु ने बिजनेसमैन से शादी कर ली

ऋतु ने फिल्में ना चलने के कारण ब्रेक लेना बेहतर समझा और उन्होंने साल 2006 में बॉलीवुड छोड़ अपनी शादीशुदा जिंदगी पर फोकस करना शुरू कर दिया।
ऋतु ने बिजनेसमैन हरी वेंकट से शादी कर ली। दोनों के तीन बच्चे भी हैं। उन्होंने फिल्मों में कमबैक करने की कोशिश की लेकिन फिर पति का स्वास्थ्य ठीक ना होने के कारण वो ऐसा कभी कर ही नहीं पाईं। उन्होंने पति का ख्याल रखने के लिए फिल्मों से पूरी तरह से दूरी बनाना ही बेहतर समझा। दरअसल उनके पति हरी वेंकट को पीठ में ट्यूमर हो गया था।

साल 2016 में ऋतु का कमबैक

सालों बाद ऋतु ने फिर से एक्टिंग की दुनिया में वापसी की। उन्होंने अनिल कपूर के शो '24' से कमबैक किया। जिसके बाद से ऋतु अब कई टेलीवीजन शोज में नजर आ चुकी हैं। इसके बाद ऋतु 2017 में टीवी शो 'इस प्यार को क्या नाम दूं', 2019 में 'विश' और 'नजर' जैसे टीवी शोज में नजर आईं। फिलहाल ऋतु अपने लिए टीवी और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपने लिए सही मौके की तलाश में हैं। वो सोशल मीडिया पर भी इन दिनों काफी एक्टिव रहती है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस के 5 बड़े फैसले जिनसे हुआ विवाद, 1 में तो आई लीगल नोटिस की नौबत

Advertisement
Tags :
ritu shivpuri
वेब स्टोरी
Advertisement
Advertisement