whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

रितुपर्णा सेनगुप्ता की मां का निधन, इस जानलेवा बीमारी से थमीं नंदिता की सांसें

बंगाली एक्ट्रेस रितुपर्णा सेनगुप्ता की मां का निधन शनिवार दोपहर 3 बजे हो गया, जिसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया के जरिए दी।
10:58 PM Nov 23, 2024 IST | Ankita Pandey
रितुपर्णा सेनगुप्ता की मां का निधन  इस जानलेवा बीमारी से थमीं नंदिता की सांसें
Rituparna Sengupta Instagram

Rituparna Sengupta's Mother Died: जानी मानी एक्ट्रेस रितुपर्णा सेनगुप्ता की मां नंदिता सेनगुप्ता ने शनिवार दोपहर तीन बजे हास्पिटल में अपनी अंतिम सांस ली। नंदिता की मृत्यु 77 साल की उम्र में हुई। बता दें कि किडनी की समस्या के कारण कई दिनों से बीमार चल रही थीं। लगभग 15 दिनों से उन्हें कोलकाता के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां वह वेंटिलेटर पर थीं। बताया जा रहा है कि किडनी की समस्या के नंदिता कई अन्य बीमारियों से भी जूझ रही थीं। आइए इसके बारे में जानते हैं।

Advertisement

15 दिनों से वेंटिलेटर पर थी नंदिता

एक्ट्रेस रितुपर्णा कई दिनों से अपनी मां की बीमारी को लेकर परेशान थीं और वे अपना ज्यादातर समय अपनी मां  के साथ अस्पताल में बिता रही थीं। बता दें कि रितुपर्णा ने 7 नवंबर को बताया कि वह अपने जन्मदिन के दिन खुश नहीं है, क्योंकि उनकी मां बीमार है। हालांकि इसके बाद रितुपर्णा की मां नंदिता सेनगुप्ता गंभीर रूप से बीमार पड़ गईं, जिसके बाद उनको तुरंत कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इसके बाद वह पिछले 15 दिनों से वेंटिलेटर पर थीं। एक्ट्रेस ने अपनी मां की बीमारी के बारे में खुद मीडिया को बताया और कहा कि वह लंबे समय से किडनी की समस्या से जूझ रही थीं। हाल ही में ये समस्या और भी बढ़ गई है, उन्हें लगातार डायलिसिस कराना पड़ता था।

Advertisement

अन्य परेशानियों से जूझ रही थीं नंदिता

रितुपर्णा  ने बताया कि उनकी मां किडनी के साथ-साथ सांस की भी समस्या  से भी परेशान थीं। शनिवार को दोपहर तीन बजे एक्ट्रेस की मां ने आखिरी सांस ली। अभिनेत्री रितुपर्णा और उनके भाई शहर में हैं, लेकिन रितुपर्णा के पति संजय चक्रवर्ती और बेटी रिशना चक्रवर्ती कोलकाता में नहीं हैं। रितुपर्णा ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके अपनी मां के निधन की जानकारी दी।

Advertisement

रितुपर्णा सेनगुप्ता की असिस्टेंट शर्मिष्ठा मुखोपाध्याय ने कहा कि रितुपर्णा अपनी मां की मृत्यु के कारण मानसिक रूप से टूट गई हैं। बुरी खबर मिलने के बाद रितु के करीबी लोग अस्पताल पहुंचे। वह हमेशा इमोशनली अपनी मां पर निर्भर रहती आई हैं। इसलिए अपनी मां की मृत्यु के बाद उन्होंने बोलने की क्षमता खो दी।

यह भी पढ़ें - करोड़ों की फीस लेने वाले इस एक्टर ने किस फिल्म के लिए नहीं लिया एक पैसा? Subhash Ghai का बड़ा खुलासा

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो