'मुझसे उधार ले लो...', आरजे महविश के लेटेस्ट पोस्ट का क्या धनश्री के इमोशनल होने से है कोई कनेक्शन?
आरजे महविश और धनश्री वर्मा दोनों ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस वक्त दोनों के इंस्टाग्राम पर हर किसी की नजरें गढ़ी हुई हैं। यूजर्स भी दोनों के इंस्टाग्राम पर ताक-झांक करने से पीछे नहीं हट रह हैं। इस बीच अब महविश ने फिर से एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है, जो चर्चा में आ गए है। साथ ही लोगों ने इसे धनश्री के इमोशनल फील करने से भी जोड़ दिया है। आइए जानते हैं कि महविश ने क्या लिखा है?
आरजे महविश ने शेयर किया पोस्ट
दरअसल, कुछ ही देर पहले महविश ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए आरजे महविश ने अपनी अवॉर्ड के साथ स्माइल करते हुए एक फोटो शेयर की है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए महविश ने इसके कैप्शन में लिखा है कि अगर आपके चेहरे पर स्माइल नहीं है, तो मुझसे उधार ले लो। महविश ने जो पोस्ट शेयर किया है, उसके कैप्शन को लोग अब धनश्री से जोड़ रहे हैं।

Rj Mahvash
धनश्री का वीडियो वायरल
गौरतलब है कि हाल ही में धनश्री का एक वीडियो सामने आया था, जो सोशल मीडिया पर अभी भी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जैसे ही धनश्री पैप्स के कैमरे के सामने आई, तो उन्होंने अपने दिल की बात कैमरे पर बोल दी। धनश्री ने वीडियो में कहा कि मैं बहुत इमोशनल फील कर रही हूं। इसके बाद वो पैप्स के कैमरे के सामने पोज देती नजर आईं।
View this post on Instagram
दोनों को जोड़ रहे लोग
जैसे ही धनश्री का ये वीडियो सामने आया, तो इंटरनेट पर वायरल हो गया। इस वीडियो पर लोगों ने भी अपना-अपना रिएक्शन शेयर किया। एक यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि आप दुखी क्यों हैं? दूसरे यूजर ने कहा कि आप सेड हैं? तीसरे यूजर ने कहा कि परेशान मत हो, सब ठीक है। इस तरह लोगों ने इस पर कमेंट्स किए। हालांकि, अब आरजे के पोस्ट को धनश्री के इसी स्टेटमेंट से जोड़ा जा रहा है।
यह भी पढ़ें- अथिया शेट्टी का मैटरनिटी फोटोशूट, बॉलीवुड हसीनाओं से कैसे अलग? इंटरनेट पर लोगों ने की तारीफ