Mahadev Betting App केस में जेल नहीं जाना चाहता ये एक्टर, विदेश से भेजी अग्रिम जमानत की अर्जी
Sahil Khan, Mahadev Betting App Case: महादेव बेटिंग ऐप केस, जिसने कुछ टाइम पहले जमकर सुर्खियां बटोरी थी। जी हां, अब ये मामला एक बार फिर से चर्चा में आ गया है। दरअसल, इस केस में फंसे 'स्टाइल' फेम एक्टर साहिल खान ने अग्रिम जमानत के लिए आवेदन किया। बता दें कि बीता साल 2023 नवंबर में साहिल का नाम इस केस से जुड़ा था।
महादेव बेटिंग ऐप केस में फंसे हैं साहिल खान
दरअसल, हाल ही में bollywoodbubble ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में बताया गया कि साहिल खान ने महादेव बेटिंग ऐप केस में एंटीसिपेटरी बेल के लिए आवेदन किया है। bollywoodbubble की मानें तो मुंबई पुलिस महादेव बेटिंग ऐप केस में फंसे साहिल खान की तलाश कर रही है। वहीं, अब साहिल ने दुबई से भारत आने के लिए एंटीसिपेटरी बेल के लिए अपील की है।
View this post on Instagram
पिता के इलाज के लिए भारत आना चाहते हैं साहिल
सामने आई जानकारी के अनुसार साहिल खान अपने पिता के इलाज के लिए इंडिया आना चाहते हैं। कहा जा रहा है कि साहिल के पिता कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं और साहिल उनके लिए वापस आना चाहते हैं। सूत्रों की मानें तो अगर साहिल इंडिया आते हैं तो उन्हें अपना पासपोर्ट जमा कराना होगा और दी गई तारीख के अनुसार कोर्ट में पेश होने तक उन्हें अरेस्ट नहीं किया जाएगा।
View this post on Instagram
क्या है साहिल पर आरोप?
अगर सामने आई रिपोर्ट्स की मानें तो इस केस में साहिल का नाम 26वें नंबर पर है। IPC की धारा 420, 467, 468, 471, 120(B) और जुआ एक्ट, IT एक्ट के तहत साहिल पर केस दर्ज किया गया है, जिसके मुताबिक साहिल पर सिर्फ इसके प्रमोशन ही नहीं बल्कि इस ऐप को ऑपरेट करके मोटा मुनाफा कमाने का भी आरोप है। बता दें कि इस केस में ना सिर्फ साहिल बल्कि कई अन्य बड़े सितारों के भी नाम शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- The Great Indian Kapil Show में परिणीति, दिलजीत और इम्तियाज, खोलेंगे कई अनसुने राज