whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

4 दिन में 36 लाख का बिल कैसे? Saif Ali Khan के ट्रीटमेंट पर उठे सवाल

Saif Ali Khan Attack Case: सैफ अली खान के इलाज के बीमा कंपनी के 25 लाख रुपये के अप्रूवल पर एसोसिएशन ऑफ मेडिकल कंसल्टेंट्स ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने एक लेटर लिखा है।
03:55 PM Jan 26, 2025 IST | Ishika Jain
4 दिन में 36 लाख का बिल कैसे  saif ali khan के ट्रीटमेंट पर उठे सवाल
Saif Ali Khan File Photo

Saif Ali Khan Attack Case: सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद ये मामला बेहद पेचीदा होता जा रहा है। एक तरफ आरोपी के फिंगर प्रिंट्स मैच नहीं हो रहे तो दूसरी तरफ फॉरेंसिक रिपोर्ट्स में कई चौंका देने वाले खुलासे हुए हैं। इसी बीच अब एक्टर के ट्रीटमेंट पर भी सवाल खड़ा हो गया है। हाल ही में सैफ का हॉस्पिटल का एडमिशन फॉर्म सामने आया था। अब सैफ के चक्कर में बीमा कंपनी पर सवाल खड़े हो गए हैं।

Advertisement

AMC ने IRDAI को लिखा लेटर

दरअसल, जब सैफ का इलाज शुरू हुआ था तभी उन्हें बीमा कंपनी से 25 लाख रुपये का अप्रूवल मिल गया था। आपको बता दें, सैफ अली खान 4 दिन अस्पताल में थे और उनका 36 लाख का बिल आया है। अब बीमा कंपनी ने इतनी जल्दी एक्टर को 25 लाख का अप्रूवल कैसे दे दिया? इसे लेकर एसोसिएशन ऑफ मेडिकल कंसल्टेंट्स (AMC) ने IRDAI को लेटर लिखा है। इस लेटर में लीलावती अस्पताल में एक्टर के कैशलेस ट्रीटमेंट के लिए 25 लाख रुपये के अप्रूवल पर सवाल उठाए हैं।

क्या सैफ को मिला सेलिब्रेटी होने का फायदा?

ऐसे मामलों में एफआईआर कॉपी मांगी जाती है और ये एक नॉर्मल प्रोसेस का हिस्सा है। वहीं, एसोसिएशन ने इस लेटर में सवाल किया है कि सैफ अली खान सेलिब्रेटी हैं और क्या इसलिए बीमा कंपनी ने उन्हें स्पेशल ट्रीटमेंट दिया है? सर्जरी और 4 दिनों तक एडमिट होने का इतना भारी बिल कैसे आ गया? और इसे तुरंत अप्रूवल कैसे मिल गया अब ये सवाल उठ रहे हैं। एसोसिएशन का कहना है कि अगर सैफ की जगह कोई आम इंसान होता तो कंपनी ने रीजनेबल और कस्टमरी चार्ज लागू किया होता और क्लेम नहीं दिया होता।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan मामले में पश्चिम बंगाल क्यों पहुंची मुंबई पुलिस? किसकी है तलाश?

Advertisement

आज फिर दिखे सैफ

वहीं, लोग ये बिल देखकर ही हैरान हैं। सिर्फ 4 दिन में इतना बिल कैसे आ सकता है? फैंस तो ये भी सवाल कर रहे हैं। आपको बता दें, सैफ अली खान अब ठीक हैं और अपने घर पर वापस लौट चुके हैं। आज उन्हें फिर से पैपराजी ने स्पॉट किया है। इस दौरान एक्टर अपनी पत्नी करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के साथ नजर आए थे। उनका वीडियो भी वायरल हो रहा है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो