whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Saif Ali Khan Case में ‘खुकुमनी शेख’ का क्या रोल? जानें मुंबई पुलिस की नई थ्योरी

Saif Ali Khan Attack Case New Update: सैफ अली खान केस में नया अपडेट सामने आया है जिसमें एक महिला का नाम केस से जुड़ा है जिसका सिम कार्ड आरोपी के पास था और वो उसे इस्तेमाल कर रहा था।
08:09 AM Jan 28, 2025 IST | Hema Sharma
saif ali khan case में ‘खुकुमनी शेख’ का क्या रोल  जानें मुंबई पुलिस की नई थ्योरी
Saif Ali Khan Attack Case New Update

Saif Ali Khan Attack Case New Update: सैफ अली खान (Saif Ali Khan Case) केस में हर दिन नया अपडेट आ रहा है। अब एक महिला के बारे में पता चला है जिसका सिम कार्ड आरोपी ने इस्तेमाल किया था। बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम पास से उस महिला का सिम मिलने के बाद से ही सनसनी फैल गई है। पुलिस ने सोमवार को उस महिला से पूछताछ भी की जिसमें उनसे  बताया कि उसका फोन खो गया था।

Advertisement

‘खुकुमनी शेख’ का सैफ अली खान केस में क्या रोल

हिंदुस्तान टाइम्स में छपी रिपोर्ट के अनुसार, सैफ अली खान केस में अब खुकुमनी शेख नामक महिला का नाम सामने आया है जिसका सिम कार्ड आरोपी शरीफुल के पास से मिला है। ये वही नंबर है जिससे शरीफुल ने बांग्लादेश में अपने घर पर परिवार में फोन करने के लिए किया था। महिला का बयान दर्ज किया गया, जिसमें उसने दावा किया कि उसका मोबाइल फोन 3 साल पहले खो गया था जब वो कोलकाता की यात्रा कर रही थी। समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक अधिकारी के हवाले से बताया कि महिला ने पुलिस को बताया है कि उसका सेलफोन खो गया था। महिला ने भी आरोपी को पहचानने से इंकार किया है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: आत्माएं दिखती थीं इस एक्ट्रेस को, खास दोस्त ने किया रिवील, मौत की मिस्ट्री अनसुलझी

Advertisement

आरोपी 29 जनवरी तक है पुलिस रिमांड में

हमलावर शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर को गिरफ्तार कर लिया गया था। जब वह सैफ अली खान के सतगुरु शरण बिल्डिंग में 12वीं मंजिल पर स्थित अपार्टमेंट में डकैती के इरादे से घुसा था और उसके साथ हाथापाई के दौरान उसने अभिनेता पर चाकू से हमला कर दिया था। वह फिलहाल 29 जनवरी तक पुलिस हिरासत में है।

अवैध रूप से भारत में घुसा था आरोपी

जान लें कि बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर अवैध रूप से भारत में घुसा था। वो पिछले साल भारत आया और उसने यहां रहते हुए किसी और सिम कार्ड का इस्तेमाल किया। पुलिस अधिकारी का कहना है कि  100 प्रतिशत यकीन है कि यह शरीफुल ही असली आरोपी है जिसने सैफ अली खान पर हमला किया था, उन्होंने कहा कि वह हैकसॉ ब्लेड और चाकू से लैस था।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss विनर जिसने खाई जेल की हवा, पत्नी को धोखा देने का लगा आरोप

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो