Saif Ali Khan Attack Case: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हाल ही में हुए जानलेवा हमले के मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। आरोपी के पिता शरीफुल इस्लाम शहजाद ने पुलिस की जांच पर सवाल उठाते हुए दावा किया है कि पुलिस ने गलत व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उनके मुताबिक बांद्रा स्थित सैफ के घर के सीसीटीवी फुटेज में जो व्यक्ति दिख रहा है, वो उनके बेटे से मेल नहीं खाता। इसके अलावा आरोपी के लिए एक राहत वाली खबर ये है कि मेडिकल रिपोर्ट में जो खुलासा हुआ है उससे अटेम्प्ट टू मर्डर नहीं लग सकता।
सैफ की मेडिकल रिपोर्ट में खुलासा
सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद एक नई मेडिकल रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें अभिनेता को लगी चोटों के बारे में डीटेल में बताया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, सैफ अली खान को हमले के दौरान पांच अलग-अलग जगहों पर चोटें आईं हैं। उनकी पीठ के बाईं ओर 0.5 से 1 सेंटीमीटर की चोट आई है, जबकि बाईं कलाई पर 5 से 10 सेंटीमीटर की गहरी चोट बताई गई है।

इसके अलावा रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि सैफ की गर्दन के दाईं ओर 10 से 15 सेंटीमीटर की चोट थी और दाएं कंधे पर 3 से 5 सेंटीमीटर की चोट आई। इसके अलावा उनके दाहिने कोहनी पर भी 5 सेंटीमीटर की चोट बताई गई है। इन चोटों से ये साफ होता है कि हमला बेहद गंभीर था, जिसके चलते अभिनेता को कई स्थानों पर गहरी चोटें आईं। रिपोर्ट के हिसाब से अगर देखा जाए तो इस मामले में आरोपी पर हत्या की कोशिश यानी कि बीएनएस की धारा 109 नहीं लगाई जा सकती।
आरोपी के पिता का दावा