Saif Ali Khan पर हमले के बाद फैमिली हुई सख्त, लिया ये बड़ा फैसला
Saif Ali Khan Knife Attack Case: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान हमला मामला इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है। हर रोज इस केस में कोई ना कोई नया अपडेट सामने आ जाता है। पुलिस भी इस केस की गहनता से जांच कर रही है और हर कड़ी को जोड़ रही है। इस बीच अब पटौदी परिवार ने एक बड़ा फैसला लिया है और फैमिली सुरक्षा को लेकर सख्त हो गई है। आइए जानते हैं कि आखिर पटौदी परिवार ने ऐसा क्या फैसला लिया है?
पटौदी परिवार ने लिया सख्त फैसला
सैफ पर हुए हमले के बाद अब करीना कपूर और खुद सैफ अली खान ने एक बड़ा और सख्त फैसला लिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस मामले की गंभीरता को देखते हुए करीना कपूर ने पैपराजी से बच्चों यानी जेह और तैमूर की फोटोज लेने के लिए मना किया है। जी हां, सुरक्षा के लिहाज से कपल ने ये फैसला किया है। गौरतलब है कि करीना कपूर और सैफ अली खान मुंबई के पॉश इलाके में रहते हैं और उनकी घर की हाई सिक्योरिटी के बाद भी ये हमला हुआ।
पैप्स के साथ की मीटिंग
रिपोर्टस की मानें तो करीना कपूर की टीम ने पैपराजी के साथ एक मीटिंग भी की है। इस दौरान करीना की टीम ने पैप्स से कहा कि वो सैफ और करीना के बच्चों की तस्वीरें ना लें। इतना ही नहीं बल्कि सुरक्षा को देखते हुए पैप्स को उनके घर के बाहर भीड़ लगाने से भी इनकार किया है। इसके अलावा परिवार की सुरक्षा, घर और अपने बच्चों के लिए भी उन्होंने कुछ जरूरी और कड़े इंतजाम किए हैं।

Saif Ali Khan Knife Attack Case
सैफ अली खान पर हुआ था हमला
गौरतलब है कि 16 जनवरी की रात को सैफ अली खान के घर में एक बदमाश चोरी के इरादे से घुसा था। इस दौरान चोर सैफ के छोटे बेटे जेह के कमरे में गया और उसने बच्चों की नैनी से 11 करोड़ रुपये की मांग की थी। इस दौरान जब सैफ को इसके बारे में पता लगा तो सैफ ने शख्स को पकड़ना चाहा और तभी बदमाश ने सैफ पर हमला कर दिया, जिसमें सैफ अली खान घायल हो गए।
सुरक्षा के बीच दिखे थे सैफ अली खान
इसके बाद सैफ को अस्पाल में एडमिट कराया गया था और उनकी सर्जरी की गई। कई दिन ऑब्जर्वेशन में रहने के बाद सैफ को अस्पताल से छुट्टी मिल गई और वो डिस्चार्ज हो गए थे। अब सैफ ठीक हैं और अपने घर हैं। साथ ही सैफ रिकवर कर रहे हैं। बता दें कि हाल ही में सैफ और करीना को देखा भी गया था और इस दौरान सैफ भी सुरक्षा के बीच नजर आए थे।
यह भी पढ़ें- Valentine Week के पहले दिन ही मिलेगा रोमांटिक ड्रामा, 7 फरवरी को रि-रिलीज हो रही ये लव स्टोरी