Dilip kumar की डेथ एनिवर्सरी पर Saira Banu का पोस्ट, इमोशनल होकर फैंस ने यूं किया रिएक्ट
Saira Banu Emotional Post for Dilip kumar: आज से 3 साल पहले बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार ने दुनिया को अलविदा कह दिया था। वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे। जब उनके निधन की खबर आई थी तो कोई पहले तो यकीन ही नहीं कर पा रहा था कि वाकई ऐसा हुआ है। दिलीप कुमार ने अपनी फिल्मों में शानदार एक्टिंग से बहुत लोगों का दिल जीता। फिल्मों में उनके बेहतरीन अभिनय के लिए आज भी उन्हें याद किया जाता है। दिलीप कुमार की डेथ एनिवर्सरी पर उनकी पत्नी सायरा बानो ने एक बार फिर उन्हें याद किया। सायरा बानो ने इस मौके पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया।
सायरा बानो ने लिखा इमोशनल नोट
सायरा बानो ने पति दिलीप कुमार के लिए एक नोट लिखा है। उन्होंने इस नोट में जिंदगी के अपने अकेलेपन का भी जिक्र किया। उन्होंने अपनी दिल की बात कही। इस पोस्ट को देखने बाद कई लोगों का दिन फिर से टूट गया। गौरतलब है सायरा बानो इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो हर मौके पर दिलीप कुमार की पिक्चर्स और वीडियो को अपने फैंस के साथ शेयर करती हैं।
सायरा बानो ने अपने पोस्ट में लिखा है- 'मैं अपने प्यार को इस नोट के जरिए जाहिर कर रही हूं। सभी शुभचिंतकों, करीबी दोस्तों और परिवारजनों का मैं धन्यवाद करती हूं जिन्होंने मुश्किल दिनों में हमें प्यार भरे मैसेज भेजे। इन सभी संदेशों से मुझे हर मुश्किल से निकलने की ताकत मिलती है और दिलीप साहब के प्यार के लिए मैं आज भी आभारी हूं। दिलीप साहब ने आने वाली 6 जनरेशन को प्रेरित किया है, जो काफी अहम है।
पोस्ट ने फैंस को किया इमोशनल
इसके अलावा सायरा बानो ने अपनी पोस्ट में दिलीप कुमार को भी एक संदेश भेजा। उन्होंने लिखा- 'डियर युसुफ खान, चाहे जो भी हो हम फिर भी हाथ में हाथ डालकर हमेशा साथ में चलेंगे। हम हर वक्त एक-दूसरे के साथ रहेंगे और आखिरी समय तक हम साथी बने रहेंगे।' सायरा बानो के इस पोस्ट को पढ़कर फैंस काफी इमोशनल हो गए। बहुत सारे लोगों ने सायरा बानो के इस पोस्ट पर कमेंट किया।
Saira Banu Emotional Post for Dilip kumar
दिलीप कुमार का असली नाम था युसुफ खान
11 दिसंबर 1922 को युसुफ खान उर्फ दिलीप कुमार का जन्म हुआ था। दिलीप कुमार ने करीब 55 साल तक हिंदी सिनेमा में बेहतरीन फिल्में कीं। एक से बढ़कर एक फिल्मों से उन्होंने फैंस का दिल जीता। उन्हें बेशक फैंस दिलीप कुमार के नाम से जानते थे लेकिन उनका असली नाम युसुफ खान था। 98 साल की उम्र में दिलीप कुमार ने 7 जुलाई 2021 को आखिरी सांस ली थी। दिलीप कुमार ने करीब 22 साल छोटी सायरा बानो से निकाह किया था। दिलीप और सायरा की अपनी कोई संतान नहीं है। भारतीय सिनेमा दिलीप कुमार के योगदान को हमेशा गर्व से याद करेगा।
यह भी पढ़े: Shahid-Mira Wedding Anniversary: बेटी मीशा के जन्म के बाद बुरी तरह रोए थे शाहिद, ससुर से मांगी थी माफी