सलमान खान फायरिंग मामले में बिश्नोई पर चौकाने वाला खुलासा, शूटर के दावे से पलटा केस
Salman Khan Firing Case: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इस पिछले लंबे समय से अपनी फिल्मों से ज्यादा फायरिंग केस को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। जब से उनके बांद्रा स्थित घर पर फायरिंग हुई है, तब से इस मामले में कई खुलासे हो रहे हैं। जाहिर है कि सलमान के घर के बाहर सुबह तड़के 5-5 राउंड फायरिंग की गई थी, जिससे खान फैमिली भी दंग रह गई थी। मामले की जांच करते हुए मुंबई पुलिस ने दो बाइक सवारों को गिरफ्तार किया था। वहीं इस घटना की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने ली थी। अब इस केस में नया मोड़ आ गया है, जब जेल में बंद एक शूटर ने चौकाने वाला दावा किया है।
शूटर ने बताया क्यों की थी फायरिंग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शूटर विक्की गुप्ता ने बताया है कि उसने सलमान खान के घर पर उस दिन फायरिंग क्यों की थी? विक्की ने बताया कि उसका इरादा एक्टर को मारना बिल्कुल नहीं था। वो बस उन्हें डराना चाहता था। इतना ही नहीं विक्की ने बताया कि इस घटना में लॉरेंस बिश्नोई का हाथ नहीं है। वो बिश्नोई को अपना आइडल मानता है और उनके आदर्शों पर चलता है। उसी से प्रेरित होकर उसने ऐसा किया था।
मारना नहीं सिर्फ डराना था इरादा
शूटर विक्की गुप्ता ने मुंबई में महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका अधिनियम) के तहत एक अदालत में जमानत याचिका दायर की है। इसके साथ ही उसने बताया कि सलमान खान के घर पर फायरिंग में लॉरेंस बिश्नोई को बिल्कुल हाथ नहीं है। वो कर्ज में डूबा हुआ था, जिसकी वजह से उसे अपराध करने के लिए मजबूर होना पड़ा। विक्की ने आगे बताया कि उसने काले हिरण का शिकार करने वाले एक्टर सलमान खान को डराने के लिए यह सब किया था।
लॉरेंस कई बार दे चुका है धमकी
गौरतलब है कि साल 1998 में फिल्म 'हम साथ साथ हैं' की शूटिंग के दौरान सलमान खान पर काले हिरण का शिकार करने का आरोप लगा था। इस मामले के बाद से लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर सलमान बने हुए हैं। लॉरेंस ने इस मामले को लेकर अब तक कई बार एक्टर को धमकी भी दी है। उसका कहना है कि अगर सलमान खान काले हिरण का शिकार करने के लिए माफी मांग लेते हैं तो वो उन्हें छोड़ देगा।