हम अपनी दुश्मनी में बिजी रह गए और.... Salman-Shahrukh ने किसके लिए कही ये बात?
Shahrukh Khan, Salman Khan: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और शाहरुख खान अक्सर किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहते ही है। इंटरनेट पर ना सिर्फ सलमान और शाहरुख खान बल्कि आमिर खान को लेकर भी खूब बातें होती रहती हैं। ऐसे में अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में सलमान और शाहरुख खान कुछ बातें कर रहे हैं, जो आमिर से जुड़े हैं। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा?
सलमान खान और शाहरुख खान
दरअसल, इंटरनेट पर जो वीडियो वायरल हो रहा है वो थ्रोबैक वीडियो है। इस वीडियो में सलमान खान और शाहरुख खान एक साथ स्टेज पर नजर आ रहे हैं। वीडियो में शाहरुख खान कहते हैं कि जब हम लोग दुश्मनी में बिजी थे, तो आमिर खान हमसे आगे निकल गया। शाहरुख के इस बयान पर सभी हंसने लगते हैं। इसके आगे सलमान खान कहते हैं कि बहुत आगे निकल गया यार।
वो आगे निकल गया
वीडियो में आगे आप देख सकते हैं कि शाहरुख खान कह रहे हैं कि बहुत आगे निकल गया, ऐसे-ऐसे निकल गया। सलमान खान कहते हैं कि हम बस यूं देखते रह गए और वो निकल गया। फिर शाहरुख कहते हैं कि हम गुस्सा करते रह गए और आगे निकल गया और अब तो दिखता ही नहीं है, इतना आगे निकल गया। शाहरुख और सलमान खान का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और यूजर्स भी इस पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।
2008 में हुई थी लड़ाई
गौरतलब है कि साल 2008 में सलमान खान और शाहरुख खान के बीच लड़ाई हो गई थी। ये दोनों स्टार्स कैटरीना की बर्थडे पार्टी में लड़ लिए थे। दोनों के बीच ऐसी लड़ाई हुई कि पांच सालों तक दोनों ने एक-दूसरे से बात नहीं की थी और दोनों ने एक-दूसरे से दूरी बना ली थी। हालांकि इसके बाद साल 2013 में दोनों के बीच से फिर से सुलह हो गई थी।
बाबा सिद्दीकी ने करवाई सुलह
दरअसल, 2013 में बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में दोनों फिर से एक-दूसरे के करीब आ गए थे। इस दौरान दोनों ने जमकर पोज भी दिए थे और बाबा सिद्दीकी के गले लगे दोनों की एक फोटो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती है। ये एक ऐसा पल था, जो आज भी लोगों के जहन में है। इसके बाद दोनों स्टार्स को एक-दूसरे की फिल्मों में कैमियो में भी देखा गया। बीते साल आई शाहरुख खान की ‘पठान’ में सलमान का लंबा कैमियो था और ‘टाइगर 3’ में शाहरुख का लंबा कैमियो रहा। दोनों की जोड़ी को फैंस का खूब प्यार भी मिलता है।
यह भी पढ़ें- Laapataa Ladies में Ravi Kishan नहीं होते पुलिस वाले, तो कौन होता? एक्टर ने खुद किया रिवील